Austin Theory: WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा था। पहले बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने उनपर अटैक किया, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने अपना ब्रीफ़केस कैश-इन कर सबको चौंका दिया था।हालांकि ट्रिपल एच की बुकिंग की अभी तक काफी तारीफ की गई है, लेकिन थ्योरी को लेकर उनकी आलोचना भी हुई है। मगर अब Ringside News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि ब्रीफ़केस गंवाने के बाद WWE उन्हें पहले से भी बेहतर पुश देने के प्लान पर काम कर रही है।इस रिपोर्ट में कहा गया:"हमें बताया गया है कि ऑस्टिन थ्योरी की कंपनी में स्थिति विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद ज्यादा बेहतर हुई है। उनके पुश को ड्रॉप नहीं किया गया है और आगे चलकर यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।"Steve Carrier of Ringside News@steve_carrierRingside News asked around about Austin Theory losing his MITB briefcase. We are told that "Theory is better off today than he has been since Vince retired” and "he’s not written off. He's right in the middle of the US Title picture."227Ringside News asked around about Austin Theory losing his MITB briefcase. We are told that "Theory is better off today than he has been since Vince retired” and "he’s not written off. He's right in the middle of the US Title picture." https://t.co/gTom5EwC1eथ्योरी ने कैश-इन किया और रॉलिंस को कड़ी टक्कर भी दी, लेकिन अंत में चैंपियन बनने में नाकाम रहे। वो इसी के साथ इतिहास के ऐसे केवल चौथे सुपरस्टार बन गए हैं, जिनका Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन असफल रहा है।WWE में ट्रिपल एच के साथ काम करने को लेकर ऑस्टिन थ्योरी ने क्या कहा?इस समय परिस्थितियों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं कि विंस मैकमैहन के साथ काम करने की तुलना में ट्रिपल एच की निगरानी में ऑस्टिन थ्योरी को कमजोर दिखाया गया है। NBC Sports को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच के साथ काम करने को लेकर थ्योरी ने कहा:"मुझे लगता है कि मैं अभी अच्छी स्थिति में हूं। NXT में ट्रिपल एच के अंडर काम करना एक सुखद अनुभव था और हम जानते हैं कि उनके पास कितना क्रिएटिव माइंड है। वो पिछले कुछ हफ्तों से शोज़ को चला रहे हैं। यहां क्रिएटिव लेवल पर काफी अंतर देखा गया है और मुझे लगता है कि सब अच्छा चल रहा है।"हालांकि Raw में थ्योरी की बुकिंग समझ से परे नजर आती है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ट्रिपल एच के नए चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद स्टोरीलाइंस में सुधार हुआ है, जिसकी वजह से व्यूअरशिप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।