WWE के मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए अभी तक साल 2021 काफी ज्यादा जबरदस्त रहा है। उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया और साथ ही में एक बार फिर उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania) को मेन इवेंट करने का मौका भी मिला। रोमन रेंस ने फिर से इतिहास रच दिया है। रोमन रेंस के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। WWE ने हाल ही में 2021 में टॉप 5 सुपरस्टार्स का ऐलान किया जिनकी थीम म्यूजिक को सबसे ज्यादा बार प्ले किया गया। इसमें सबसे ऊपर यूनिवर्सल चैंपियन और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस को कुछ महीनों पहले ही नया थीम म्यूजिक मिला है और फैंस द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी वजह से कुछ ही महीनों में रोमन रेंस का थीम म्यूजिक सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला थीम म्यूजिक बन गया है। WWE के 2021 में सबसे ज्यादा प्ले किए जाने वाले थीम म्यूजिक की लिस्ट:1) हेड ऑफ द टेबल - WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस 2- नो मोर वर्ड्स - जैफ हार्डी3- विजनरी - सैथ रॉलिंस4- टॉक टू मी - Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) के लिए रीमिक्स5- द राइजिंग सन - WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा फीचरिंग रिक बूग्स View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के अलावा टॉप 5 में मौजूदा आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल के थीम म्यूजिक शामिल हैं। नॉन चैंपियंस में जैफ हार्डी और सैथ रॉलिंस के थीम म्यूजिक को भी काफी बार प्ले किया गया। आपको बता दें कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 450 से ऊपर दिन हो चुके हैं और ऐसा कोई सुपरस्टार नजर नहीं आ रहा है जोकि रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन पाए। रोमन रेंस WWE के अगले पीपीवी Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अक्टूबर में हुए Crown Jewel पीपीवी में भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए मैच हुआ था। हालांकि इस मैच को रोमन रेंस ने अपने भाइयों द उसोज़ की मदद से जीत लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि Day 1 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या फिर रोमन रेंस ही अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे। View this post on Instagram Instagram Post