WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई ने सबसे बड़े विलेन को हराया, चैंपियन की दिग्गज पर जीत, खतरनाक मैच में फेमस स्टार का हाल बेहाल

Ujjaval
Road to WrestleMania शो बढ़िया रहा (Photo: WWE.com)
Road to WrestleMania शो बढ़िया रहा (Photo: WWE.com)

WWE Road to WrestleMania Results (16 March 2025): WWE का हाल ही में डॉर्टमंड, जर्मनी में इवेंट देखने को मिला था। अब कंपनी ने Road to WrestleMania लाइव इवेंट का दूसरा एडिशन हैनोवर, जर्मनी में आयोजित किया। WWE ने इवेंट में कुछ चैंपियनशिप और कुछ तगड़े नॉन-टाइटल मैच बुक किए। गुंथर (Gnther) और एजे स्टाइल्स का स्टील केज मैच अच्छा रहा। आइए Road to Wrestlemania के 16 मार्च 2025 के लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में जानते हैं।

Ad

WWE Road to WrestleMania रिजल्ट्स

- Road to WrestleMania स्पेशल शो की शुरुआत जे उसो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के मैच से देखने को मिली थी। मुकाबले में रोमन रेंस के भाई जे का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने WWE के सबसे बड़े विलेन में से एक डॉमिनिक पर जीत हासिल की।

- लुडविग काइजर ने अपने होम क्राउड के सामने एंट्री की और उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिला। काइजर ने ग्रेसन वॉलर का सामना किया और उन्हें हरा दिया। बाद में काइजर ने एक बेबीफेस की तरह प्रोमो कट किया।

Ad

- लायरा वैल्किरिया ने अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ दांव पर लगाया और जीत के साथ टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन रखा।

- पेंटा ने एक सिंगल्स मैच में अमेरिकन मेड के लीडर चैड गेबल का सामना किया और उन्हें हरा दिया।

- रिया रिप्ली ने स्ट्रीट फाइट मैच में लिव मॉर्गन का सामना किया। मैच काफी खतरनाक रहा और लिव को कुछ चोट के निशान भी आए। उनका हाल बेहाल हो गया। रिप्ली को विमेंस टैग टीम चैंपियन पर जीत भी मिली। बता दें कि रिप्ली ने मैच के बाद राकेल रॉड्रिगेज़ को टेबल पर पटकते हुए फैंस को खुश कर दिया।

- मोटर सिटी मशीन गन्स का सामना टैग टीम मैच में DIY से देखने को मिला और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

- जापान के दिग्गज स्टार शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। नाइट ने जीत दर्ज करके अपने टाइटल को रिटेन रखा।

- गुंथर और एजे स्टाइल्स के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला, जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। दोनों ने इस मैच को खास बनाया। अंत में गुंथर ने दिग्गज एजे स्टाइल्स को केज से बाहर निकलने नहीं दिया और गेट से उनपर वार किया। वो खुद केज के ऊपर से कूदकर बाहर आ गए और जीत के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की।

Ad

इसी के साथ हैनोवर, जर्मनी में हुए Road to WrestleMania इवेंट का अंत हो गया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 16 मार्च 2025 को हैनोवर, जर्मनी में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications