WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ डिफेंड की। इस मैच के अंत में रोमन रेंस अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हो गए थे, लेकिन मैच के अंत में बहुत बड़ा बोच (गलती) देखने को मिली थी। पीपीवी में जे उसो नदारद रहे थे और 15 जनवरी के बाद से नजर नहीं आए हैं। हालांकि इसके बावजूद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए जो वो कर सकते थे उन्होंने किया।इन दोनों ने पूरे एरीना में फाइट और दोनों ने ही एक दूसरे को डाउन रखने का पूरा प्रयास किया। यह मुकाबला काफी खतरनाक रहा, जिसमें यहां तक कि रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को LED स्क्रीन पर स्पीयर भी दे दिया था। हालांकि तब भी रोमन रेंस जीतने में कामयाब नहीं हुए थे।One of the many reasons it's good to have @HeymanHustle in your corner. #RoyalRumble #UniversalTitle @WWERomanReigns pic.twitter.com/RKcHxhs9MB— WWE Universe (@WWEUniverse) February 1, 2021 मैच के अंतिम पलों में रोमन रेंस और केविन ओवेंस स्टील स्ट्रक्चर के पास लड़ रहे थे और रेंस ने ओवेंस के हाथ को बांधने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम साबित हुए। हालांकि केविन ओवेंस ने पलटवार करते हुए रोमन रेंस का हाथ स्टील स्ट्रक्चर में बांध दिया था। इस वक्त रेफरी 10 काउंट के करीब भी पहुंच गया था, लेकिन रेंस ने पहले रेफरी पर अटैक किया और खुद को मैच में बनाए रखा। रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच के अंत में WWE रेफरी से हुई बड़ी गलती इसके बाद पॉल हेमन ने रोमन रेंस का हाथ खोलने का प्रयास किया और इस बीच दूसरे रेफरी ने आकर 10 काउंट शुरू कर दियाा था। हालांकि साफ तौर पर दिख रहा था कि पॉल हेमन को रेंस का हाथ खोलने में दिक्कत आ रही थी और तभी रेफरी ने काउंट आउट को भी रोक दिया था, जोकि काफी हैरान करने वाला था। रोमन रेंस आखिरकार हथकड़ी से छूटने में कामयाब हुए और फिर उन्होंने केविन ओवेंस को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और अंत में ओवेंस 10 काउंट तक उठ नहीं पाए और रोमन रेंस ने मैच को जीत लिया था। Great match that fell apart a little at the end. The second ref had to stop counting whilst Heyman got Roman out the handcuffs and Reigns won by KO'ing Owens with the Gullotine.Onto to the Men's Rumble! pic.twitter.com/7FdO4OqpdC— Brij (@cmpunk48275401) February 1, 2021मैच के नियम के मुताबिक उस समय रोमन रेंस डाउन थे और WWE रेफरी को काउंट-आउट नहीं रोकना चाहिए था और अगर रेफरी ऐसा नहीं करते, तो केविन ओवेंस इस मैच को जीतने में कामयाब हो सकते थे और निश्चित ही रेफरी की गलती के कारण वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने में नाकाम हुए। WWE Royal Rumble के बाद साफ तौर पर नजर आ रहा है कि यह फिउड अब खत्म हो चुकी है और देखना दिलचस्प होगा कि रोड टू WrestleMania में दोनों सुपरस्टार्स को WWE किस तरह बुक करती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।