WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब समाप्त हो चुका है। इस इवेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे धमाकेदार मैच देखने को मिले। वहीं, रोंडा राउजी (Ronda Rousey) वापसी करते हुए नई विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं। ब्रॉक लैसनर भी अपनी WWE चैंपियनशिप हारने के बाद मेंस रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करके यह मैच जीतने में कामयाब रहे।इसके अलावा बैकी लिंच, डूड्रॉप को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही। वहीं, ऐज & बेथ फीनिक्स की जोड़ी टैग टीम मैच में द मिज & मरीस की टीम को हराने में कामयाब रही थीं। हालांकि, Royal Rumble प्रीमियम इवेंट के दौरान कई बेहतरीन पल देखने को मिले थे लेकिन इसके साथ शो में कई गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2022 से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स का विमेंस Royal Rumble मैच से काफी जल्दी एलिमिनेट हो जाना View this post on Instagram Instagram Postसाशा बैंक्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी की थी और वापसी के बाद उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के साथ फिउड की शुरुआत की थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि साशा इस साल हुए Royal Rumble मैच को जीतकर WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करेंगी। बता दें, साशा ने इस साल हुए विमेंस रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री की थी।WWE@WWEQUEEN ZELINA HAS ELIMINATED THE BOSS!#RoyalRumble @TheaTrinidad @SashaBanksWWE7:22 AM · Jan 30, 20223209554QUEEN ZELINA HAS ELIMINATED THE BOSS!#RoyalRumble @TheaTrinidad @SashaBanksWWE https://t.co/9QcgbfWVkUइस मैच में साशा ने पहले दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके यह मैच जीतने का दावा ठोका था। हालांकि, इसके बाद जेलिना वेगा ने साशा को एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, साशा इस मैच से एलिमिनेट होने वाली तीसरी सुपरस्टार थीं और देखा जाए तो साशा जैसी बड़ी सुपरस्टार को मैच से इतनी जल्दी एलिमिनेट करना गलत फैसला था और फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।