WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट अब समाप्त हो चुका है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। इसके अलावा शो में कई बड़े सुपरस्टार्स की शानदार वापसी देखने को मिली। हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी वापसी की सभी ने अटकलें लगाई थी लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पाई। इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वजह से एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था।रोमन रेंस भी शो में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। वहीं, बैकी लिंच ने डूड्रॉप के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था और इस मैच में बैकी की जीत हुई थी। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट से सामने आईं।5- WWE Royal Rumble 2022 में ड्रू मैकइंटायर सहित कई चौंकाने वाली वापसी हुई View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में चोटिल हो गए थे और ऐसा लग रहा था कि मैकइंटायर लंबे वक्त के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। यही कारण है कि Royal Rumble 2022 में मैकइंटायर की वापसी के बाद सभी हैरान रह गए थे। बता दें, मैकइंटायर ने रंबल मैच में 21वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने आते ही हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को एलिमिनेट करते हुए अपना बदला ले लिया था। इस मैच में मैकइंटायर एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे।बता दें, मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर ने एलिमिनेट करके यह मैच जीता था। ड्रू मैकइंटायर के अलावा बैड बनी, शेन मैकमैहन जैसे सुपरस्टार्स की भी चौंकाने वाली वापसी हुई थी। वहीं, विमेंस Royal Rumble मैच में भी मेलिना, रोंडा राउजी, एलिसा फॉक्स जैसे सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इन सुपरस्टार्स की वापसी की वजह से शो का रोमांच काफी बढ़ गया था।