WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस इस पीपीवी में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रॉ (Raw) सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ डिफेंड करेंगेे। वैसे इस मैच की उम्मीद सभी को थी और WWE ने आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया है। WWE@WWEWho will walk out of #RoyalRumble with the #UniversalTitle?@WWERomanReigns defends against @WWERollins in a showdown between familiar foes.7:43 AM · Jan 11, 20222208443Who will walk out of #RoyalRumble with the #UniversalTitle?@WWERomanReigns defends against @WWERollins in a showdown between familiar foes. https://t.co/ZAsc8Y1icpWWE Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस का होगा बहुत बड़ा मैचपिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस को WWE ने बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने शो में कहा था कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी उन्होंने ढूंढ लिया है। सभी को लगा था कि ब्लू ब्रांड रोस्टर का ही कोई बड़ा सुपरस्टार रोमन रेंस को चुनौती देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेन इवेंट में न्यू डे और द उसोज के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। न्यू डे ने मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। ये मैच बैकस्टेज रूम में बैठकर रोमन रेंस भी देख रहे थे। मैच खत्म होने के बाद कैमरा सीधे रोमन रेंस के ऊपर गया। रोमन रेंस के रूम का दरवाजा किसी ने खटखटाया और रेंस ने उन्हें अंदर आने को कहा। सामने से सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। रॉलिंस इसके बाद खुश नजर आए लेकिन रेंस चौंक गए थे। WWE ने पूरी तरह संकेत दे दिए थे कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस ही होंगे। खैर WWE ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच महामुकाबले का ऐलान कर दिया है। फैंस को धमाकेदार मुकाबला इन दोनों के बीच देखने को मिलेगा। WWE ने ये बहुत ही शानदार निर्णय लिया है। डेव मैल्टजर ने इस स्टोरीलाइन में ट्विस्ट जरूर डाल दिया है। अपनी रिपोर्ट में मैल्टजर ने कहा है कि Royal Rumble में इस बार रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। यानी की सैथ रॉलिंस WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। ये चौंकाने वाली बात मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कुछ दिन पहले बताई है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैथ रॉलिंस नजर आएंगे और रोमन रेंस के साथ रिंग में उनका सामना हो सकता है। इस दौरान काफी बवाल देखने को मिलेगा।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:29 AM · Jan 8, 2022117251553😮#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/luRLozWoPt