WWE Royal Rumble: WWE में साल 2023 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इस महीने 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आने वाला है। कुछ घंटों बाद इस इवेंट की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत भी हो जाएगी। इस इवेंट में सभी का ध्यान सबसे ज्यादा 30 मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के ऊपर होती है। अभी तक कई सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा दो चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका है।रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पुराने दुश्मन केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा ब्रे वायट भी एक्शन में दिखाई देंगे और WWE में वापसी करने के बाद यह पूर्व WWE चैंपियन का पहला मुकाबला होने वाला है। इसी वजह से फैंस की नज़र वायट फैमिली के पूर्व लीडर के ऊपर होने वाली है। ब्रे वायट कोई एक आम मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। वो पिच ब्लैक मैच लड़ने वाले हैं और इसमें उनका सामना एलए नाइट के खिलाफ होने वाला है।WWE@WWEWho ya got at #RoyalRumble?@WWERomanReigns @FightOwensFight @HeymanHustle2470299Who ya got at #RoyalRumble?@WWERomanReigns @FightOwensFight @HeymanHustle https://t.co/Y84yfhj2WNबियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी और आईसी चैंपियन गुंथर मेंस, डकोटा काई और इयो स्काई विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होने वाली हैं। हालांकि WWE ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन द उसोज़ और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को इवेंट के लिए बुक किया। Royal Rumble 2023 के लिए WWE ने कौन-कौन से मुकाबले बुक किए हैं?1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस - WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2- ब्रे वायट vs एलए नाइट - पिच ब्लैक मैच3- मेंस Royal Rumble मैच - रिकोशे, बैरन कॉर्बिन, कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन, गुंथर, कैरियन क्रॉस, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, कोडी रोड्स, रे मिस्टीरियो, ओमोस, सैथ रॉलिंस, द मिज़, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ज़ेवियर वुड्स और ब्रॉक लैसनर के नामों का ऐलान हो चुका है।4- विमेंस Royal Rumble मैच - लिव मॉर्गन, कैंडिस लेरे, एमा, शेना बैज़लर, ज़ेलिना वेगा, राकेल रॉड्रिगेज़, रिया रिप्ली, ज़ाया ली, बेली, डकोटा काई, इयो स्काई, लेसी एवंस के नाम का ऐलान हुआ है।5- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs एलेक्सा ब्लिस - Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचWWE@WWE.@KingRicochet is heading to #RoyalRumble! 4574411.@KingRicochet is heading to #RoyalRumble! 👏👏👏 https://t.co/NoZ9wIKESKWWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा कौन-कौन से सुपरस्टार्स होने वाले हैं?रोमन रेंस, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट, रिकोशे, बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी, एलए नाइट, सैंटोस इस्कोबार, लिव मॉर्गन, रिया रिप्ली, कोफी किंग्सटन, बैरन कॉर्बिन, कैंडिस लेरे, बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, कैरिय क्रॉस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, राकेल रॉड्रिगेज़, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बेली, डकोटा काई, इयो स्काई जैसे सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर चुका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।