Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। साल का यह पहला इवेंट है और WWE इसे जबरदस्त एक्शन द्वारा खास बनाने की कोशिश करेगा। इस शो के द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए बिल्डअप देखने को मिलेगा।मेंस और विमेंस के रंबल मैचों का आयोजन होगा। साथ ही कुछ चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस शो में किसकी जीत होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2023 इवेंट में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Royal Rumble 2023 इवेंट में ब्रे वायट vs एलए नाइट (पिच ब्लैक मैच)Kevin@KevinWWE93I can't wait to see what's gonna happen when Bray Wyatt and LA Knight battle at the Royal Rumble!41I can't wait to see what's gonna happen when Bray Wyatt and LA Knight battle at the Royal Rumble! https://t.co/yXIqG0Jucwब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में वापसी की थी और इसके बाद से वो लाइव टीवी पर एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। उनका पहला मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिलेगा। अभी उनके कैरेक्टर को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे हैं और इस मैच में उन्हें फिर एक्शन में देखना बहुत ही रोचक रहने वाला है।ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच पिच ब्लैक मैच देखने को मिलेगा। यह मैच नो DQ रहेगा और इसका अंत सिर्फ पिनफॉल या DQ से ही देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले के अन्य नियमों का खुलासा सीधा मैच के दौरान हो सकता है। यह वायट का WWE में वापसी के बाद पहला मैच है और इसी कारण उन्हें कमजोर नहीं दिखाया जाएगा।संभावित नतीजा: ब्रे वायट जीत हासिल कर सकते हैं- बियांका ब्लेयर vs एलेक्सा ब्लिस (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEThe #WWERaw #WomensTitle is on the line at #RoyalRumble as @BiancaBelairWWE defends against @AlexaBliss_WWE!102381245The #WWERaw #WomensTitle is on the line at #RoyalRumble as @BiancaBelairWWE defends against @AlexaBliss_WWE! https://t.co/1hvCrRlS0sबियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच साल की शुरुआत से ही दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन रोचक रही है क्योंकि एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल रहा है। वो एक बार फिर डार्क कैरेक्टर को अपना रही हैं।बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में वो शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। इस मैच में बियांका की जीत के चांस ज्यादा हैं। उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा है और ऐसे में WWE शायद ही उन्हें WrestleMania से पहले कमजोर दिखाकर हारने के लिए बुक करेगा। ब्लिस का कैरेक्टर हार के बाद और खतरनाक हो सकता है।संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEIT'S OFFICIAL! @WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @FightOwensFight at #RoyalRumble!174482076IT'S OFFICIAL! 🙌@WWERomanReigns will defend his Undisputed WWE Universal Championship against @FightOwensFight at #RoyalRumble! https://t.co/rjGpdfquohरोमन रेंस और केविन ओवेंस काफी बड़े दुश्मन रहे हैं और अब उन्हें आमने-सामने देखना सही मायने में रोचक रहने वाला है। रोमन और केविन अपने मैच द्वारा शो की शुरुआत कर सकते हैं और वो यहां पर शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकते हैं।रोमन रेंस को मैच में ब्लडलाइन का साथ मिल सकता है। केविन ओवेंस जीतने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, रोमन रेंस का अब चैंपियनशिप हारना मुश्किल है। WWE उन्हें WrestleMania 39 तक चैंपियन बनाकर रखना चाहेगा। इसी कारण ट्राइबल चीफ की जीत देखने को मिल सकती है।संभावित नतीजा: रोमन रेंस टाइटल रिटेन कर सकते हैं- विमेंस Royal Rumble 2023 मैचWrestlingWorldCC@WrestlingWCCMontez Ford is going with Rhea Ripley to win the Royal Rumble match 2829198Montez Ford is going with Rhea Ripley to win the Royal Rumble match 💪 https://t.co/7zccGK5APL2022 का विमेंस रंबल मैच जबरदस्त था और अब WWE पर इस साल के मैच को ज्यादा बेहतर बनाने का दबाव होगा। इस मैच के लिए अभी तक लिव मॉर्गन, कैंडिस लेरे, रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के नाम का ऐलान देखने को मिला है। मैच में Raw, SmackDown और NXT की अन्य स्टार्स भी हिस्सा ले सकती हैं।WWE यहां हर साल की तरह कुछ पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स को भी सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में ला सकता है और किसी दूसरी प्रमोशन की टॉप स्टार की भी एंट्री हो सकती है। इस मैच में बैकी लिंच और रिया रिप्ली की जीत के चांस काफी ज्यादा लग रहे हैं। हालांकि, रिप्ली को इस मुकाबले को जीतना चाहिए क्योंकि उनके पास अच्छा मोमेंटम है और वो ब्लेयर के लिए जबरदस्त विरोधी साबित हो सकती हैं।संभावित नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हो सकती है- मेंस Royal Rumble 2023 मैचJust Alyx@JustAlyxCentralWHO SHOULD WIN THE 2023 MEN'S ROYAL RUMBLE?In all honesty? WWE has two options: The Rock or Cody Rhodes. Those two will garner the most interests for Wrestlemania 39 and get people to tune into the shows leading up.What do you all think?477WHO SHOULD WIN THE 2023 MEN'S ROYAL RUMBLE?In all honesty? WWE has two options: The Rock or Cody Rhodes. Those two will garner the most interests for Wrestlemania 39 and get people to tune into the shows leading up.What do you all think? https://t.co/BnoFGNe59WWWE ने मेंस रंबल मैच को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस मैच में सैंटोस इस्कोबार, रिकोशे, कोफी किंग्सटन, ओमोस, कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, बैरन कॉर्बिन, गुंथर और रे मिस्टीरियो ने अपने नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है। कई अन्य टॉप स्टार्स इसका हिस्सा बन सकते हैं।इस मैच में जीतने के लिए कोडी रोड्स और द रॉक को फेवरेट माना जा रहा है। अगर रॉक वापसी नहीं करते हैं, तो कोडी की जीत पक्की है। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर की वापसी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि WWE ने शायद द रॉक की वापसी को बचाकर रखा है। अगर वो आते हैं, तो उनकी जीत तय है।संभावित नतीजा: द रॉक की जीत हो सकती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।