Royal Rumble 2023: WWE Royal Rumble वो जगह है जहां कई बड़े रिटर्न्स और डेब्यू देखने को मिलते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है और रिपोर्ट्स की माने तो ऐज (Edge) & बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच के जरिए वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐज आखिरी बार एक्स्ट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 में टेलीविजन पर दिखाई दिए थे।PW Chronicle@_PWChronicleEdge is “pencilled in” to return at the #RoyalRumble Premium Live Event on Saturday, January 28.Edge's wife, Beth Phoenix is also slated for the event.- per @PWInsidercom238Edge is “pencilled in” to return at the #RoyalRumble Premium Live Event on Saturday, January 28.Edge's wife, Beth Phoenix is also slated for the event.- per @PWInsidercom https://t.co/xBchvli5xCइस इवेंट में उन्होंने आई क्विट मैच में फिन बैलर का सामना किया था। ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स भी इस मैच के दौरान नज़र आईं थीं और उन्होंने फिन को मिल रहे नंबर्स गेम एडवांटेज को खत्म करने की कोशिश की थी। हालांकि, रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी और ऐज को अपनी वाइफ को बचाने के लिए आई क्विट बोलना पड़ा था। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो ऐज और बेथ फीनिक्स Royal Rumble 2023 में मौजूद रह सकते हैं।यह बात तो पक्की है कि ऐज & बेथ फीनिक्स वापसी के बाद जजमेंट से बदला लेना चाहेंगे। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Royal Rumble 2023 में ऐज vs फिन बैलर का Hell in a Cell मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐज Royal Rumble इवेंट से पहले WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आएंगे, इसलिए इस इवेंट में यह मैच होने की संभावना ना के बराबर है।WWE में 2023 पूर्व Royal Rumble विजेता ऐज का आखिरी साल हो सकता हैWrestling Pics & Clips@WrestleClipsEdge returning at the Royal Rumble 2020 after 9 years is such an emotional moment.139142015Edge returning at the Royal Rumble 2020 after 9 years is such an emotional moment. https://t.co/Zgo4pSmrC8ऐज WWE रिंग में कदम रखने वाले महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐज ने Royal Rumble 2020 में 9 सालों बाद इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद से ही वो कई मौकों पर मैच लड़ चुके हैं और उनके अधिकतर मैच बड़े इवेंट्स में हुए हैं। हाल ही में खुलासा हुआ कि ऐज ने WWE के साथ लिमिटेड अपीयरेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो सकता है।ऐज ने अगस्त 2022 में एक मैच के बाद खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपने होमटाउन टोरंटो में रिटायर होना चाहते हैं और ऐसा लग रहा है कि साल 2023 WWE में उनका आखिरी साल हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।