WWE: WWE में साल 2023 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) काफी ज्यादा नज़दीक है और फैंस को इस PLE काफी बेसब्री से इंतजार हैं। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप और एक पिच ब्लैक मुकाबला होने वाला है।WWE@WWEWhen you realize it's only days until #RoyalRumble!2967275When you realize it's only 3️⃣ days until #RoyalRumble! https://t.co/zwQOwOsKyDरोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को अपने सबसे बड़े दुश्मन केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच पिच ब्लैक मैच होने वाला है। इस मैच के नियम क्या हैं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए भी कई सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। 19 मेंस और 12 विमेंस सुपरस्टार्स का खुलासा हो चुका है। इसमें कोडी रोड्स का नाम शामिल हैं, जोकि 7 महीने बाद इनरिंग एक्शन में वापसी करने वाले हैं। मौजूदा आईसी और यूएस चैंपियन भी इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं।आपको बता दें कि Royal Rumble 2023 के लिए जिन भी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हुआ वो 12 देश से आते हैं। अमेरिका से सबसे ज्यादा 19, ऑस्ट्रेलिया से दो, कनाडा, ऑस्ट्रिया, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, घाना, नाइजीरिया, मेक्सिको, न्यूज़ीलैंड, जापान और चीन से एक-एक सुपरस्टार हिस्सा लेने वाला हैहालांकि अभी तक सिर्फ 36 सुपरस्टार्स के नाम इस इवेंट के लिए कंफर्म हुए हैं। मेंस और विमेंस रंबल मैचों के लिए 29 सुपरस्टार्स (11 मेंस और 18 विमेंस) के नामों का ऐलान होना अभी श्रेष हैं। इसके अलावा भारत के भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।WWE@WWECan @FightOwensFight finally dethrone @WWERomanReigns THIS SATURDAY at #RoyalRumble?8E/5P on @peacock@HeymanHustle3819598Can @FightOwensFight finally dethrone @WWERomanReigns THIS SATURDAY at #RoyalRumble?8E/5P on @peacock@HeymanHustle https://t.co/Of1qPrZYz7WWE Royal Rumble 2023 में कितने देशों के कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?अमेरिका - अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, रे मिस्टीरियो, कैरियन क्रॉस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे, बॉबी लैश्ले, सैथ 'फ्रीकिन रॉलिंस, कोडी रोड्स, बैरन कॉर्बिन, कैंडिस लेरे, एलेक्सा ब्लिस, राकेल रॉड्रिगेज़, ज़ेलिना वेगा, लिव मॉर्गन, शेना बैज़लर, ब्रे वायट, एलए नाइट, लेसी एवंस, ब्रॉक लैसनर, द मिज़, बेली, लेसी एवंस। ऑस्ट्रेलिया - रिया रिप्ली, एमाकनाडा - केविन ओवेंसऑस्ट्रिया - आईसी चैंपियन गुंथरस्कॉटलैंड - ड्रू मैकइंटायरआयरलैंड - शेमसनाइजीरिया - ओमोसमेक्सिको - सैंटोस इस्कोबारघाना - कोफी किंग्सटनजापान - इयो स्काईन्यूज़ीलैंड - डकोटा काईचीन - ज़ाया लीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।