WWE में जॉन सीना (John Cena) ने पहला कदम साल 2000 में रखा था और उसके करीब 2 साल बाद उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। सीना अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, रेसलमेनिया (WrestleMania) को कई बार मेन इवेंट कर चुके हैं और रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बनने के अलावा भी कई अन्य बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।जॉन अभी भी समय-समय पर रिंग में मैच लड़ने के लिए वापसी करते रहे हैं। द चैंप अपने करियर में 15 बार Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से किसी में उन्हें जीत तो किसी में हार मिली। इस आर्टिकल में आइए डालते हैं जॉन सीना के आज तक Royal Rumble में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर।#)WWE Royal Rumble में जॉन सीना की सिंगल्स और टैग टीम मैचों में जीतWWE Today In History 🌐@WWE__HistoryJanuary 29th 2006, Royal Rumble. John Cena beat Edge to win the WWE Championship. #WWENetwork #WWE24 #RAW #WWE http://t.co/wrDVPWjc6k12:46 PM · Jan 30, 20155036January 29th 2006, Royal Rumble. John Cena beat Edge to win the WWE Championship. #WWENetwork #WWE24 #RAW #WWE http://t.co/wrDVPWjc6kजॉन सीना ने Royal Rumble में अपना कोई पहला वन-ऑन-वन मैच 2006 में लड़ा, जिसमें वो ऐज को हराकर नए WWE चैंपियन बने। उससे अगले साल उनका उमागा के साथ जबरदस्त एक्शन से भरपूर लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच हुआ, जिसमें सीना अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने में सफल रहे।वहीं साल 2009 के शुरुआती समय में जॉन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और उस साल Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने JBL को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया था। 2012 में द चैंप का द रेड मॉन्स्टर केन के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसका अंत डबल काउंट-आउट से हुआ, इसलिए इस मैच का कोई परिणाम निकल कर नहीं आया।TWC - #BigDaddyCiampa@TheWrestlingCovAJ Styles V John Cena Royal Rumble 2017 is listed the number one match of 2017 by WWE. Excellent choice.12:41 PM · Dec 22, 20176821AJ Styles V John Cena Royal Rumble 2017 is listed the number one match of 2017 by WWE. Excellent choice. https://t.co/ZiRZjmh7Diसाल 2017 में उन्होंने उस समय के चैंपियन एजे स्टाइल्स को चैलेंज किया और इस मैच को जीतने के साथ ही वो 16 बार के प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। आपको ये भी याद दिला दें कि जॉन ने अभी तक Royal Rumble में अपना आखिरी सिंगल्स मैच साल 2017 में ही लड़ा था।