WWE SmackDown में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आए थे। चूंकि, सैथ रॉलिंस Raw का हिस्सा थे इसलिए SmackDown में उन्हें रोमन का नया प्रतिद्वंदी बनाए जाने की वजह से सभी हैरान रह गए थे। SmackDown में रोमन के लिए प्रतिद्वंदियों की कमी होने की वजह से यह फैसला लिया गया। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2022 के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को भी ऑफिशियल कर दिया गया है। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच के बिल्ड-अप की शुरुआत होने जा रही है और फैंस अभी से यह फिउड शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिउड को रोमांचक बनाने के लिए WWE को गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के फिउड के दौरान जरूर होनी चाहिए।4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच लंबे इतिहास का इस्तेमाल View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपने WWE मेन रोस्टर रन की शुरुआत द शील्ड के रूप में की थी। डीन एंब्रोज भी इस फैक्शन का हिस्सा थे लेकिन वर्तमान समय में वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। चूंकि, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच फिउड शुरू हो चुका है, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे इतिहास का इस फिउड के दौरान जरूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इतिहास का इस्तेमाल करके इस फिउड को रोमांचक बनाने में मदद मिलेगी। यह देखना रोचक होगा कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में सैथ रॉलिंस को उनका प्रतिद्वंदी बनाए जाने को लेकर क्या प्रतिक्रिया देने वाले हैं। चूंकि, सैथ, रोमन के पूर्व पार्टनर रह चुके हैं इसलिए इस बात पर भी निगाहें होंगी कि इस फिउड के दौरान रोमन उनसे किस तरह पेश आने वाले हैं।