WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की थी और तभी से रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है। 30 Superstars इस मैच का हिस्सा बनते हैं, लेकिन क्राउड को कोई अंदाजा नहीं होता कि किस नंबर पर कौन सा सुपरस्टार एंट्री लेने वाला है।इसी तरह की कई अन्य चीज़ें रंबल मैचों को दिलचस्प बना रही होती हैं। कई मौकों पर इस मैच में 2 दुश्मनों की भिड़ंत बहुत धमाकेदार साबित हुई है, लेकिन रंबल मैचों में 2 टैग टीम पार्टनर्स या 2 अच्छे दोस्तों के आमने-सामने आने की संभावना भी काफी अधिक रहती है।आमतौर पर 2 दोस्त साथ आकर अपने दुश्मनों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देते हैं, लेकिन कई मौकों पर दोस्तों द्वारा बड़े धोखे भी देखने को मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सबसे बड़े धोखों के बारे में आपको बताएंगे, जो हमें WWE में Royal Rumble मैचों में देखने को मिले हैं।#)जैफ हार्डी और मैट हार्डी - WWE Royal Rumble 2001जैफ हार्डी और मैट हार्डी पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और उनकी टीम, द हार्डी बॉयज़ को प्रो रेसलिंग इतिहास की सबसे आइकॉनिक टैग टीमों में से एक माना जाता है। 2001 Royal Rumble मैच से पूर्व दोनों को शानदार मोमेंटम हासिल था और उस समय लीटा भी उनकी टीम का हिस्सा हुआ करती थीं।2001 Royal Rumble मैच में दोनों भाइयों ने हिसा लिया। मैच की शुरुआत जैफ हार्डी और बुल बुचानन ने की और मैट हार्डी ने तीसरे नंबर पर एंट्री ली। मैच में जैफ और मैट ने एकसाथ मिलकर बुचानन को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेलने में सफलता पाई।उन्होंने एक टीम के रूप में काम करते हुए कई बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, लेकिन मैच में एक ऐसा भी समय आया जब केवल जैफ और मैट रिंग में बचे थे। इस बीच उन्होंने एक-दूसरे पर इस तरह से अटैक किया जैसे वो सबसे बड़े दुश्मन हों। एक-दूसरे के साथ झड़प के कारण वो एक-दूसरे को मैच से एलिमिनेट कर बैठे थे।