WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारियां कर ली है और उम्मीद है कि इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहने वाला है। WWE ने Royal Rumble 2022 के लिए कुछ धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है। Royal Rumble मैचों के अलावा चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे।ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच सालों से फैंस मैच देखना चाहते थे और अब जाकर दोनों आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि लैसनर और लैश्ले अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। वो इस मैच में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।WWE@WWEA heavyweight clash years in the making becomes a reality at #RoyalRumble. @BrockLesnar @fightbobby2:30 AM · Jan 9, 2022134521633A heavyweight clash years in the making becomes a reality at #RoyalRumble. @BrockLesnar @fightbobby https://t.co/vpxkIk9rerदोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर यह मैच किस ओर जा सकता है। WWE अलग-अलग तरीकों से मैच का अंत कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।5- WWE Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर की जीत होWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBrock Lesnar is funny and money 2:04 AM · Jan 14, 20221828146Brock Lesnar is funny and money 😂💰 https://t.co/dLMOT4mnUMब्रॉक लैसनर ने कुछ हफ्तों पहले ही WWE टाइटल पर कब्जा किया है। वो लंबे समय बाद चैंपियन बने हैं और उन्हें WWE ने हमेशा ही चैंपियन के रूप में ताकतवर दिखाया है। इसी वजह से शायद ही WWE उनसे इतनी जल्दी चैंपियनशिप लेगा। वो बॉबी लैश्ले को मैच में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। साथ ही एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं।ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उन्हें थोड़े समय तक चैंपियन बनाए रखने के लिए WWE Royal Rumble में बड़ा निर्णय ले सकता है। इसी कारण मैच में ब्रॉक लैसनर शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना चीटिंग के बॉबी लैश्ले पर जीत दर्ज कर सकते हैं और अपने WWE टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।