Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इवेंट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। फैंस के बीच शो को लेकर काफी हाइप थी और कंपनी ने अच्छा काम किया। उम्मीद के मुताबिक शो ऐतिहासिक नहीं रहा। इसके बावजूद भी कई जगहों पर कंपनी ने प्रभावित किया।हर एक एपिसोड और प्रीमियम लाइव इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Royal Rumble इवेंट में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई जगहों पर सभी को निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2023 इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करेंगे।1- WWE Royal Rumble 2023 की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postकंपनी ने Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया था। यह मुकाबला बहुत शानदार रहा और दोनों ने मिलकर इसे खास बनाया। अंत में काफी मेहनत के बाद रोमन अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे।मैच के बाद ब्लडलाइन के सदस्यों ने मिलकर केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया और रोमन ने सैमी को भी केविन पर अटैक करने के लिए कहा। हालांकि, ज़ेन ने रेंस पर हमला करके उन्हें धोखा दिया और सभी को चौंका दिया। बाद में ब्लडलाइन के सदस्यों ने सैमी का हाल खराब किया और जे उसो नाराज़ होकर बैकस्टेज चले गए। यह स्टोरीलाइन एंगल काफी ज्यादा रोचक नज़र आ रहा है।1- बुरी बात: उतने बड़े सरप्राइज नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble इवेंट हमेशा से ही बड़े सरप्राइज के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस साल WWE ने अपने इस शो में कुछ खास सरप्राइज बुक नहीं किए और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। शो में बुकर टी और नाया जैक्स का रिटर्न सही मायने में शॉकिंग था।ऐज और चेल्सी ग्रीन की वापसी की उम्मीद सभी फैंस को थी। दरअसल, हर कोई द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को यहां वापसी करते हुए देखना चाहता था। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आई। WWE ने हमेशा के मुकाबले कम सरप्राइज प्लान किए।2- अच्छी बात: Royal Rumble मैचों के सही विजेता मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस साल Royal Rumble मैचों के विजेताओं को लेकर गलती नहीं की। फैंस कोडी रोड्स और रिया रिप्ली को जीतते हुए देखकर जरूर खुश हुए होंगे। कोडी रोड्स ने मेंस रंबल मैच में 30वें स्थान पर एंट्री की और गुंथर को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने अपना जबरदस्त मोमेंटम जारी रखा।दूसरी ओर विमेंस Royal Rumble मैच में फैंस रिया रिप्ली को जीतते हुए देखना चाहते थे। WWE ने उन्हें पहले स्थान पर एंट्री करने के लिए बुक किया और वो अंत तक सर्वाइव करके बड़े मुकाबले को जीतने में सफल रहीं। दोनों ही स्टार्स जीतना डिजर्व करते थे और इसी कारण फैंस कंपनी के इस निर्णय से खुश नज़र आए।2- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर का मैच उतना खास नहीं था View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच Royal Rumble 2023 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला था। फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें थी और लग रहा था कि अगर कंपनी ने मैच बड़े इवेंट में बुक किया है, तो जरूर ही यहां पर कुछ खास देखने को मिलेगा।ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों ही दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ने एक साधारण मैच देकर निराश किया। इस तरह का मैच Raw के किसी एपिसोड में ही बुक किया जा सकता था। यह प्रीमियम लाइव इवेंट पहले ही लंबा था और इसी कारण Raw विमेंस टाइटल मैच को नहीं बुक करना बेहतर विकल्प रहता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।