WWE Royal Rumble 2022 काफी धमाकेदार साबित हुआ। WWE ने इस इवेंट में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों के अलावा कुछ दूसरे शानदार मुकाबलों का आयोजन भी किया था। शो की शुरुआत में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला था और बीच में कई जगहों पर WWE ने प्रशंसकों को चौंकाया। मेन इवेंट मैच भी काफी चर्चा का विषय रहा।WWE India@WWEIndiaCongratulations to the 2022 #RoyalRumble Winners: @RondaRousey and @BrockLesnar!11:45 AM · Jan 30, 20227815Congratulations to the 2022 #RoyalRumble Winners: @RondaRousey and @BrockLesnar! https://t.co/KMOxn9etEHहर एक इवेंट और एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। उसी तरह Royal Rumble में WWE ने कुछ जगहों पर फैंस को प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2022 की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Royal Rumble की अच्छी बात: चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रॉक लैसनर की जीतKing Shak@King_Shak7Not surprised at all but i’m just confused man wtf is goin on #RoyalRumble #BrockLesnar10:34 AM · Jan 30, 202221Not surprised at all but i’m just confused man wtf is goin on #RoyalRumble #BrockLesnar https://t.co/fVTxu8wf95ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने आकर लैसनर पर हमला किया। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने भी इस दौरान लैसनर को धोखा दिया। इसका फायदा बॉबी लैश्ले ने उठाया और मैच में जीत हासिल करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। ब्रॉक लैसनर की हार होना काफी ज्यादा शॉकिंग चीज़ थी। उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में 30वें स्थान पर एंट्री की।उन्होंने आकर सभी सुपरस्टार्स की बुरी हालत की। साथ ही लैसनर ने रिडल, बैड बनी, रैंडी ऑर्टन और शेन मैकमैहन को एलिमिनेट किया। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने स्कॉटिश सुपरस्टार को एलिमिनेट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप मैच में हार के बाद लैसनर ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की। यह काफी अच्छी रही क्योंकि अब ब्रॉक लैसनर के पास रोमन रेंस से WrestleMania में बदला लेने का मौका रहेगा।