WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट पिछले कई दशकों से फैंस के लिए एक खास इवेंट बना रहा है। खासतौर पर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं क्योंकि इस तरह के मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई सरप्राइज़ देखने को मिलते रहे हैं।किसी रंबल मैच में 30 Superstars भाग लेते हैं, जो एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते रहते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। इस मैच में कोई सुपरस्टार तब एलिमिनेट होता है, जब उसे टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला जाए।वहीं किसी रेसलर को तभी एलिमिनेट माना जाता है, जब उसके दोनों पैर जमीन से टच हो जाएं। मगर Royal Rumble मैच में ऐसे भी कई लम्हे देखे गए हैं, जब रेसलर्स ने खुद को अविश्वसनीय तरीके से एलिमिनेट होने से बचाया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब सुपरस्टार्स ने अनोखे अंदाज में खुद को Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने से बचाया।#)WWE Superstar कोफी किंग्सटनTheus 🏳️‍🌈@DamienSorrowKofi Kingston (WWE Royal Rumble, 2012)#KofiKingston #WWE #RoyalRumble11:17 AM · Dec 22, 201717Kofi Kingston (WWE Royal Rumble, 2012)#KofiKingston #WWE #RoyalRumble https://t.co/W5i5veli3yकोफी किंग्सटन की एथलेटिक एबिलिटी से हम सभी वाकिफ हैं, इसलिए वो हमेशा WWE के मैचों में अलग-अलग तरह के मूव्स लगाकर फैंस को चौंकाते रहे हैं। Royal Rumble 2012 मैच की शुरुआत द मिज़ और एलेक्स राइली ने की। एक-एक कर सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते रहे, लेकिन मिज़ रिंग में 45 मिनट से भी ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहे थे।Chet@colinfahertyKofi Kingston walking on his hands to stay in the 2012 Royal Rumble might be the greatest moment in sports12:11 PM · Aug 1, 202172Kofi Kingston walking on his hands to stay in the 2012 Royal Rumble might be the greatest moment in sportsकोफी किंग्सटन ने मैच में 11वें नंबर पर एंट्री ली। इस बीच एक ऐसा मौका भी आया जब मिज़, कोफी को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन द न्यू डे के मेंबर की बॉडी पोजिशन ऐसी थी कि उनके पैरों के बजाय उनके हाथ जमीन पर थे। जब कोफी हाथों से चलकर स्टील स्टेप्स की तरफ गए तो सभी ने उनकी शानदार एथलेटिक एबिलिटी का सम्मान किया था। इसके अलावा कोफी चेयर के सहारे और बैरिकेड से छलांग लगाकर भी खुद को एलिमिनेट होने से बचा चुके हैं।