WWE के 4 बड़े इवेंट में से एक WWE Royal Rumble भी है। Royal Rumble के जरिए ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत होती है और इसी वजह से सभी सुपरस्टार्स के लिए इस प्रीमियम लाइव इवेंट का महत्व काफी ज्यादा होता है। WWE Royal Rumble की शुरुआत 1988 में हुई और तब से अभी तक कई बार मेन इवेंट में Royal Rumble मैच देखने को मिल चुके हैं।इस साल WWE Royal Rumble 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को लाइव आएगा। इस साल Royal Rumble में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।इसके अलावा हर साल की तरह इस साल भी फैंस समेत सभी की नजर पीपीवी में होने वाले दो 30 मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच पर होने वाली है। अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स इस मैच के लिए अपने नामों का ऐलान कर चुके हैं। इस साल Royal Rumble मैच कौन जीतेगा अभी यह कहना मुश्किल है।हालांकि इस आर्टिकल में हम फैंस को बताएंगे कि अभी तक कौन से सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच जीता है और ऐसे कितने सुपरस्टार्स हैं जोकि दो या उससे ज्यादा बार इस मैच को जीत चुके हैं।इससे पहले हम नजर डालेंगे कि कौन से साल किस सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच को जीता है:मेंस WWE Royal Rumble मैच के विजेता1- Royal Rumble 1988: जिम डुगन2- Royal Rumble 1989: बिग जॉन स्टड 3- Royal Rumble 1990: हल्क होगन4- Royal Rumble 1991: हल्क होगन5- Royal Rumble 1992: रिक फ्लेयर 6- Royal Rumble 1993: योकोजुना 7- Royal Rumble 1994: ब्रेट हार्ट और लेक्स लूगर8- Royal Rumble 1995: शॉन माइकल्स9- Royal Rumble 1996: शॉन माइकल्स10- Royal Rumble 1997: स्टीव ऑस्टिन11- Royal Rumble 1998: स्टीव ऑस्टिन12- Royal Rumble 1999: मिस्टर मैकमैहन 13- Royal Rumble 2000: द रॉक 14- Royal Rumble 2001: स्टीव ऑस्टिन15- Royal Rumble 2002: ट्रिपल एच 16- Royal Rumble 2003: ब्रॉक लैसनर 17- Royal Rumble 2004: क्रिस बेन्वा18- Royal Rumble 2005: बतिस्ता19- Royal Rumble 2006: रे मिस्टीरियो20- Royal Rumble 2007: द अंडरटेकर21- Royal Rumble 2008: जॉन सीना22- Royal Rumble 2009: रैंडी ऑर्टन23- Royal Rumble 2010: ऐज 24- Royal Rumble 2011: एलबर्टो डेल रियो25- Royal Rumble 2012: शेमस 26- Royal Rumble 2013: जॉन सीना27- Royal Rumble 2014: बतिस्ता 28- Royal Rumble 2015: रोमन रेंस29- Royal Rumble 2016: ट्रिपल एच30- Royal Rumble 2017: रैंडी ऑर्टन31- Royal Rumble 2018: शिंस्के नाकामुरा32- Royal Rumble 2019: सैथ रॉलिंस33- Royal Rumble 2020: ड्रू मैकइंटायर34- Royal Rumble 2021: ऐजWWE@WWE.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble9:23 AM · Feb 1, 2021276826317.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble https://t.co/wLrhIs4SfMविमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता1- Royal Rumble 2018: असुका2- Royal Rumble 2019: बैकी लिंच3- Royal Rumble 2020: शार्लेट फ्लेयर4- Royal Rumble 2021: बियांका ब्लेयरWWE WrestleMania@WrestleManiaOne of the bEST #WrestleMania points by far. See you in April, @BiancaBelairWWE! #RoyalRumble7:29 AM · Feb 1, 202193732455One of the bEST #WrestleMania points by far. See you in April, @BiancaBelairWWE! #RoyalRumble https://t.co/jdV0utpD0q