Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) इवेंट के आयोजन में अब बहुत ही कम समय रह गया है। इस शो के लिए फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि कंपनी ने इसे बढ़िया तरह से बिल्ड किया है। Royal Rumble मैचों के अलावा अन्य चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मुकाबले भी देखने को मिलेंगे।Royal Rumble इवेंट के लिए अभी तक 5 मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। उम्मीद है कि 2023 का पहला शो बहुत ज्यादा शानदार साबित होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2023 इवेंट के प्रीव्यू को लेकर बात करने वाले हैं।- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)SoloWrestling@Solo_WrestlingLos datos del Roman Reigns Kevin Owenscortesía de @btsportwwe182Los datos del Roman Reigns 🆚Kevin Owenscortesía de @btsportwwe https://t.co/zCX4as6LTcरोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने नज़र आएंगे। उनके बीच पहले भी कई शानदार मैच देखने को मिले हैं और अब फैंस की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई है।रोमन रेंस और केविन ओवेंस को मिलकर मैच में बेहतर स्पॉट्स देने चाहिए। साथ ही इस मैच में द ब्लडलाइन के सभी सदस्य इंटरफेयर कर सकते हैं। इस मैच में सैमी का किरदार अहम रहेगा। रोमन और केविन के मैच द्वारा WWE को Royal Rumble 2023 की शुरुआत करनी चाहिए।- बियांका ब्लेयर vs एलेक्सा ब्लिस (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE Nederland@WWENederland#WWERaw kampioen @BiancaBelairWWE verdedigt het goud tegen @AlexaBliss_WWE! #RoyalRumble165#WWERaw kampioen @BiancaBelairWWE verdedigt het goud tegen @AlexaBliss_WWE! #RoyalRumble https://t.co/E2aLFlHKMtबियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच Raw विमेंस टाइटल मुकाबला होने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। ब्लिस ने हील के तौर पर अभी तक अच्छा काम किया है और इसी स्टोरीलाइन के दौरान उनके कैरेक्टर में भी बदलाव देखने को मिला है।इस स्टोरीलाइन में Uncle Howdy का भी अहम किरदार रहा है और वो मैच में किसी तरह से दखल जरूर दे सकते हैं। हालांकि, बियांका ब्लेयर का टाइटल रन शानदार रहा है और कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। ऐसे में देखना होगा कि एलेक्सा किस तरह का प्लान लेकर ब्लेयर के सामने आती हैं।- ब्रे वायट vs एलए नाइट (पिच ब्लैक मैच)WWE@WWEGet ready for the @MountainDew Pitch Black Match this Saturday as Bray Wyatt takes on @RealLAKnight at #RoyalRumble!1706307Get ready for the @MountainDew Pitch Black Match this Saturday as Bray Wyatt takes on @RealLAKnight at #RoyalRumble! https://t.co/3bHfyDd7mLब्रे वायट और एलए नाइट के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ब्रे वापसी के बाद टीवी पर अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं और सभी की उम्मीदें इस मैच से ज्यादा हैं। यह एक साधारण मैच नहीं होगा। दरअसल, वायट और नाइट असल में पिच ब्लैक मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।अभी तक इस मैच के नियमों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में सीधा Royal Rumble 2023 इवेंट के दौरान ही पता चल सकता है। नाइट और ब्रे दोनों ने मुकाबले को अच्छी तरह से हाइप किया है और अब उनका मैच भी उसी स्तर का होना चाहिए।- विमेंस Royal Rumble 2023 मैचWWE@WWEWho will win the Women's #RoyalRumble Match this Saturday?4273464Who will win the Women's #RoyalRumble Match this Saturday? https://t.co/Ni1CcRFYaHविमेंस Royal Rumble मुकाबले के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस मैच के लिए अभी तक लिव मॉर्गन, कैंडिस लेरे, रिया रिप्ली, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर, ज़ेलिना वेगा, एमा, बेली, इयो स्काई, डकोटा काई, लेसी एवंस और ज़ाया ली के नाम का ऐलान देखने को मिल गया है।इस मैच में कुछ दिग्गज स्टार्स की वापसी हो सकती हैं और वो गेस्ट अपीयरेंस देते हुए नज़र आ सकती हैं। अभी भी कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान नहीं हुआ है और ऐसे में फैंस को यहां सरप्राइज मिल सकते हैं। मैच में रिया रिप्ली और बैकी लिंच को जीत का फेवरेट माना जा रहा है।- मेंस Royal Rumble 2023 मैचWWE@WWEWho will win the Men's #RoyalRumble Match this Saturday?6877539Who will win the Men's #RoyalRumble Match this Saturday? https://t.co/8XGtQHh9Qqहर साल फैंस इस मैच का इंतजार करते हैं। मेंस रंबल मैच में कई बड़े स्टार्स नज़र आएंगे। आपको बता दें कि सैंटोस इस्कोबार, रिकोशे, कोफी किंग्सटन, ओमोस, कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, बैरन कॉर्बिन, रे मिस्टीरियो और गुंथर ने काफी समय पहले अपनी एंट्री का ऐलान किया था।कोडी रोड्स की इस मैच में वापसी होने वाली है। साथ ही ब्रॉक लैसनर भी यहां नज़र आएंगे। इसके अलावा ओमोस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कैरियन क्रॉस, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ज़ेवियर वुड्स और द मिज़ भी मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। इस मैच में द रॉक की वापसी भी हो सकती है। यह आसानी से शो का सबसे चर्चित मैच बन सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।