WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने चौंकाने वाली वापसी की। WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। काफी वक्त से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE से दूर थे लेकिन अब रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी कर उन्होंने अपने इरादें साफ कर दिए हैं। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने काम अच्छा किया लेकिन वो रंबल मैच को जीतने में नाकाम रहे।ये भी पढ़ें: WWE Raw में ऐज की ऐतिहासिक जीत और 40 साल के दिग्गज की धोखे से हार के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब View this post on Instagram A post shared by Seth Rollins (@wwerollins)मुझपर आप भरोसा करें जैसा कि मैं आपके ऊपर करता हूं..एक बार फिर से तगड़ी वापसी करेंगे।पिछले दो महीनों से सैथ रॉलिंस WWE से गायब थेRoyal Rumble से पहले सैथ रॉलिंस ने आखिरी बार Raw बनाम SmackDown मैच को WWE Survivor Series 2020 में लड़ा था। सैथ रॉलिंस ने उस मैच में शेमस को पिन करने को बोला था। टीम SmackDown को हार का सामना करना पड़ा और सैथ रॉलिंस ने ब्रेक लिया था। सैथ रॉलिंस ने ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि बैकी लिंच प्रेग्नेंट थी। सैथ रॉलिंस ने पिछले साल बताया था कि उन्हें फैंस से महामारी के दौरान काफी अच्छा सपोर्ट मिला था।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: द फीन्ड के साथी के मुंह से निकला खून, 10 साल बाद दिग्गज की वापसी, ऐज ने मचाया बवालRoyal Rumble 2021 Thread Screencaps #SethRollins #RoyalRumble pic.twitter.com/JzuaDvhzrb— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) February 1, 2021ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble में 29 नंबर पर एंट्री और सभी को चौंका दिया। ऐसा लग रहा था कि सैथ रॉलिंस जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगभग 8 मिनट तक रिंग में समय बिताने के बाद उन्हें ऐज ने एलिनिमेट किया और उनका सफर खत्म हुआ। सैथ रॉलिंस ने साल 2019 की Royal Rumble जीती थी जिसके बाद WrestleMania मे उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।