WWE Royal Rumble 2022 में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और साथ ही में इसमें विमेंस Royal Rumble मैच हुआ। इस मैच को अंत में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने जीता। किसी ने उम्मीद नहीं थी कि वो वापसी करेंगी और उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए फैंस को बड़ा तोहफा दिया।विमेंस रंबल मैच में अधिकतर रेसलर्स के नाम सभी को पता थे, लेकिन कंपनी ने जो सरप्राइज एंट्री कराई उससे पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया। सरप्राइज एंट्री करने वाली सुपरस्टार ने केवल रिंग में एंट्री ही नहीं बल्कि उन्होंने ही मुकाबला जीता और Wrestlemania में टाइटल के लिए दावा पेश करेंगी।एक नजर डालते हैं विमेंस बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाली सभी 30 सुपरस्टार्स पर और जानते हैं कि किसने किसे एलिमिनेट किया।WWE Royal Rumble में किसने किसे एलिमिनेट किया?WWE@WWE.@RondaRousey returns to #WWERaw this Monday! #RoyalRumble #WrestleMania09:05 AM · Jan 30, 20224146751.@RondaRousey returns to #WWERaw this Monday! #RoyalRumble #WrestleMania https://t.co/lGMbGL81Ubसाशा बैंक्स (Smackdown)- जेलिना वेगा ने किया एलिमिनेट।मेलिना- साशा बैंक्स ने किया एलिमिनेट।टमीना (Raw)- नटालिया ने किया एलिमिनेट।कैली कैली- साशा बैंक्स ने किया एलिमिनेट।आलिया (Smackdown)- शार्लेट फ्लेयर ने किया एलिमिनेट।लिव मॉर्गन (Raw)- ब्री बैला ने किया एलिमिनेट।क्वीन जेलिना (Raw)- रिया रिप्ली ने किया एलिमिनेट।बियांका ब्लेयर (Raw)- शार्लेट फ्लेयर ने किया एलिमिनेट।डैना ब्रूक (Raw)- मिचेल मैककूल ने किया एलिमिनेट।मिचेल मैककूल- मिकी जेम्स ने किया एलिमिनेट।सोन्या डेविल - नेओमी ने किया एलिमिनेट।नटालिया (Smackdown)- बियांका ब्लेयर ने किया एलिमिनेट।कैमरन- सोन्या डेविल ने किया एलिमिनेट।नेओमी (Smackdown)- सोन्या डेविल ने किया एलिमिनेट।कार्मेला (Raw)- रिया रिप्ली ने किया एलिमिनेट।रिया रिप्ली (Raw)- शार्लेट फ्लेयर ने किया एलिमिनेट।शार्लेट फ्लेयर (Smackdown)- रोंडा राउजी ने किया एलिमिनेट।आइवरी - रिया रिप्ली ने किया एलिमिनेट।ब्री बैला- रोंजा राउजी ने किया एलिमिनेट।मिकी जेम्स- लीटा ने किया एलिमिनेट।एलिसिया फॉक्स- निकी बैला ने किया एलिमिनेट।निकी A.S.H (Raw)- रोंडा राउजी ने किया एलिमिनेट।समर रे- शार्लेट फ्लेयर और नटालिया ने किया एलिमिनेट।निकी बैला- ब्री बैला ने किया एलिमिनेट।साराह लोगन- ब्री बैला और निकी बैला ने किया एलिमिनेट।लीटा- शार्लेट फ्लेयर ने किया एलिमिनेट।मोली होली- निकी A.S.H ने ने किया एलिमिनेट।रोंडा राउजी- विजेता।शॉट्जी (Smackdown)- रोंडा राउजी ने किया एलिमिनेट।शायना बैजलर (Smackdown)- शार्लेट फ्लेयर ने किया एलिमिनेट।