आज हम बात करने वाले हैं डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2020 के प्लांस के बारे में, जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने किस तरह WWE के चेयरमैन पर तंज़ कसा और साथ ही एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बारे में भी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्सWWE समरस्लैम 2020 के लिए प्लांस में बदलावअसुका और कायरी सेनWrestling Observer की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक WWE समरस्लैम 2020 में असुका और कायरी सेन के बीच रॉ विमेंस टाइटल मैच होने वाला था। लेकिन कायरी सेन द्वारा WWE छोड़ने के कारण आखिरी समय में इन प्लांस में बदलाव कर दिया गया और इसी कारण साशा बैंक्स (Sasha Banks) नई रॉ विमेंस चैंपियन बनी हैं।WWE परफॉरमेंस सेंटर में शूट नहीं होगा समरस्लैम#SummerSlam will no longer take place in Boston. Refunds are available at the original point of purchase. We are grateful to the city of Boston for their partnership and look forward to holding WWE events at @tdgarden in the future. FULL UPDATE: https://t.co/vfWjNxQUbK pic.twitter.com/mddLpGctdK— WWE (@WWE) July 23, 2020एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस मैकमैहन ने रेसलमेनिया और मनी इन द बैंक की ही तरह समरस्लैम को भी WWE परफॉरमेंस सेंटर में ना करवाने का फैसला लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि विंस एक शानदार जगह पर WWE समरस्लैम 2020 को शूट करने वाले हैं।एजे स्टाइल्स के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट"We are not going to jeopardize your opportunity." - #LukeGallows to @AJStylesOrg on his match at #WWEPayback! #RAW pic.twitter.com/35kLdoEgp2— WWE Universe (@WWEUniverse) April 26, 2016एजे स्टाइल्स के पूर्व पार्टनर ल्यूक गैलोज़ ने क्रिस वैन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, "WWE में स्टाइल्स को अलग तरह का सम्मान दिया जाता है। उन्हें हमसे काफी ज्यादा पैसे अदा किए जा रहे थे और उन्हें क्रिएटिव फ़्रीडम भी प्राप्त है। जब आपको इतना सबकुछ दिया जा रहा होता है तो आप चाहकर भी कंपनी को छोड़ नहीं पाते।"ये भी पढ़ें: 5 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अमीर होकर भी सस्ती कारों में घूमते हैं