WWE Rumour Roundup: ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच चाहता है बड़ा सुपरस्टार, एजे स्टाइल्स के रिटायरमेंट पर अपडेट 

ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स
ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स

WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त WWE अपने अगले पीपीवी Royal Rumble 2021 के तैयारियों में व्यस्त हैं और इस वक्त WWE से जुड़ी कई बड़ी कहानियां सामने आ रही है जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर भी एक खबर शामिल है। आपको बता दें, एक टॉप सुपरस्टार ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को मैच लड़ने के लिए ललकारा है और आपको बता दें, कई सालों से WWE में इस मैच को कराने की चर्चा की जा रही है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अथॉरिटी का रोल बखूबी निभाया था

वहीं, एक फीमेल रेसलर ने खुलासा किया है कि WWE में उनका सर शेव करने के लिए बोनस दिया गया था। इसके अलावा एक टॉप RAW सुपरस्टार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अपडेट जारी किया है। साथ ही, WrestleMania 37 के तारीख को लेकर भी एक बड़े अपडेट का खुलासा हुआ है। इस आर्टिकल में हाल ही में सामने आये WWE से जुड़े अफवाहों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं

5- बॉबी लैश्ले WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच चाहते हैं

youtube-cover
Ad

WWE में कई ऐसे ड्रीम मैच है जो देखने को मिलना अभी बाकी है और इनमें से एक ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच है। भले ही, यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले इस वक्त रिडल के साथ फ्यूड मे हैं लेकिन अभी भी उनकी निगाहें बीस्ट के खिलाफ मैच लड़ने पर बनी हुई है। आपको बता दें, लैश्ले ने हाल ही में एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि जब उनका यह फ्यूड समाप्त हो जाएगा तो वह लैसनर को टारगेट करने वाले हैं।

ये भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए कंपनी द्वारा किये गए फैसले को बदल दिया था

Ad

आपको बता दें, जब लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी तो उनका एकमात्र लक्ष्य लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मैच को कराने को लेकर अभी तक कोई प्लान नहीं बनाया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ड्रीम मैच जरुर देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- सेरेना डीब को WWE में अपना सर शेव कराने के लिए बोनस दिया गया था

youtube-cover
Ad

सेरेना डीब को साल 2020 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था और वर्तमान समय में वह AEW का हिस्सा हैं। आपको बता दें, सेरेना हाल ही में AEW Unrestricted पर मौजूद थी और इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि जब वह WWE में सीएम पंक के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थी तो उन्हें अपना सर शेव कराने के लिए कंपनी से बोनस दिया गया था।

3- एजे स्टाइल्स ने अपने WWE स्टेटस और रिटायरमेंट को लेकर अपडेट दिया

youtube-cover
Ad

43 साल के उम्र में भी एजे स्टाइल्स न केवल WWE बल्कि दुनिया के बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके इन-रिंग स्टेटस को लेकर चर्चा होती आ रही है।

आपको बता दें, स्टाइल्स ने हाल ही में Bleacher Report को दिए इंटरव्यू में अपने इन-रिंग स्टेटस पर अपडेट देते हुए खुलासा किया कि जब तक उनका शरीर साथ देता रहेगा, तब तक वह रेसलिंग करना जारी रखने वाले हैं। यह कहना गलत नही होगा कि 43 साल का होने के बावजूद भी स्टाइल्स इस वक्त WWE के सबसे फिट और फुर्तीले सुपरस्टार्स में से एक हैं।

2- WWE WrestleMania 37 के तारीख में हो सकता है बड़ा बदलाव

youtube-cover
Ad

WrestleMania 37 का आयोजन पहले 27 मार्च को कराने की खबर थी लेकिन Fightful Select के रिपोर्ट की माने तो WWE इस शो की तारीख आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल कर सकती है। Fightful Select ने यह भी बताया कि WrestleMania 37 का आयोजन लॉस एंजिल्स में नहीं कराया जाएगा।

हालांकि, अभी तक इस शो के नए लोकेशन को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन अफवाहों की माने तो इस शो का आयोजन Raymond James Stadium में कराया जा सकता है जहां पहले WrestleMania 36 का आयोजन कराया जाना था।

1- मुस्तफा अली को लेकर बैकस्टेज नाराजगी

youtube-cover
Ad

रेट्रीब्यूशन लीडर मुस्तफा अली पिछले कुछ समय से काफी सुर्ख़ियों मे हैं। आपको बता दें, मुस्तफा ने हाल ही में WWE प्रोग्रामिंग पर तंज कसने के साथ-साथ RAW लैजेंड्स नाइट में आये दिग्गज सुपरस्टार्स को टारगेट किया था।

अली ने हाल ही में RAW Talk पर खुलासा किया था कि लैजेंड्स को चीयर करने के लिए WWE ने नकली क्राउड साउंड का इस्तेमाल किया था। Fightful Select के सीन रॉस की माने तो बैकस्टेज अली के बातों से कोई शख्स नाराज हो गया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications