WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई को उनके दुश्मन ने खतरनाक मैच में हराया और टेबल पर बुरी तरह पटका, दिग्गजों की चौंकाने वाली हार 

WWE
WWE Saturday Night Main Event में मचा जबरदस्त धमाल

WWE: WWE ने 21 अक्टूबर को एडिनबर्ग में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इस लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

Ad

सोलो सिकोआ का सामना खतरनाक स्ट्रीट फाइट मुकाबले में एलए नाइट के खिलाफ हुआ और रेंस के सबसे बड़े दुश्मन ने उनके भाई को हराते हुए मोमेंटम भी बरकरार रखा। शो में सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में डिफेंड किया।

इस बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस, आईसी चैंपियन गुंथर, यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो, विमेंस टैग टीम चैंपियन रिया रिप्ली, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंंस जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) और विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन एवं पाइपर निवेन ने शो में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

एलए नाइट, राकेल रॉड्रिगेज़, कार्लिटो जैसे फेमस स्टार्स ने जीत दर्ज की, तो बेली और बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम आपको शो में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Saturday Night Main Event (21 अक्टूबर) में कौन-कौन से सुपरस्टार्स की जीत हुई?

-) सैंटोस इस्कोबार और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मुकाबला DQ के जरिए समाप्त हुआ। स्ट्रीट प्रॉफिट्स द्वारा दखल देने के कारण सैंटोस की जीत हुई।

-) कार्लिटो, सैंटोस इस्कोबार और जे विल्डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को शिकस्त दी।

Ad

-) शॉट्ज़ी ने सिंगल्स मैच में आइला डौन को हराया।

-) ऑस्टिन थ्योरी ने सिंगल्स मैच में कैमरन ग्राइम्स को हराया।

-) कैरियन क्रॉस और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। क्रॉस ने यहां पर जीत दर्ज की।

-) WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए इयो स्काई vs शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। स्काई ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) राकेल रॉड्रिगेज़ और डैमेज कंट्रोल की बेली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। राकेल ने यहां पर दिग्गज को हराते हुए अहम जीत दर्ज की।

-) मेन इवेंट में एलए नाइट और सोलो सिकोआ के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। मैच में जिमी उसो ने भी दखल देने का प्रयास किया, लेकिन अंत में नाइट ने सिकोआ को टेबल पर पटका और फिर अपना फिनिशर लगाकर इस मैच को जीत लिया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 21 अक्टूबर को हुए Saturday Night Main Event में हुए मैचों के नतीजों को रिपोर्ट किया)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications