Best & Worst of Saturday Night's Main Event: WWE का Saturday Night's Main Event शो बढ़िया रहा। इस शो में 4 मैच देखने को मिले और एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का आयोजन किया गया। फैंस को इवेंट से बहुत उम्मीद थी और कुछ चीजों ने बेहद प्रभावित किया लेकिन हर बार की तरह कुछ मौकों पर सभी को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Saturday Night's Main Event की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे। 1- WWE Saturday Night's Main Event की अच्छी बात: जेकब फाटू का खतरनाक रूप View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने Saturday Night's Main Event में काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया और मुकाबला बढ़िया रहा। अंत में जेकब को रोक पाना मुश्किल हो गया था और फिर मुकाबले को खत्म कर दिया गया। इसके बाद भी फाटू ने खतरनाक रूप दिखाया। जेकब फाटू ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर लगातार कई बार हिप अटैक लगाया और फिर मूनसॉल्ट को बारिश कर दी। स्ट्रोमैन इसी बीच खून से लथपथ भी हो गए थे। फैंस का पूरा सपोर्ट इसी बीच जेकब के साथ था। साफ तौर पर महसूस हुआ कि फाटू अगला बड़ा स्टार बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मॉन्स्टर के खिलाफ खुद का दबदबा दिखाकर फैंस को खुश कर दिया। 1- बुरी बात: WWE दिग्गज शेमस का एक बार फिर आईसी टाइटल मैच हार जाना View this post on Instagram Instagram Postशेमस एक दिग्गज स्टार हैं और वो भविष्य में Hall of Fame का भी जरूर हिस्सा बनेंगे। अपने करियर में शेमस ने कई बड़े कारनामे किए हैं। वो Royal Rumble और Money in the Bank जैसे बड़े मैच जीतने में सफल हुए और उन्होंने लगभग सभी टाइटल जीते हैं। शेमस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से सिर्फ एक चैंपियनशिप दूर है और वो आईसी टाइटल है। केल्टिक वॉरियर 2021 से इस चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें कई मौके भी मिल चुके हैं। इन सभी चीजों के बावजूद शेमस को सफलता नहीं मिली। Saturday Night's Main Event में उन्हें चैंपियन बनाकर इतिहास रचने का काफी अच्छा मौका था लेकिन ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ उन्हें हार मिली। यह सबसे खराब चीज रही। 2- अच्छी बात: Saturday Night's Main Event में गुंथर vs जे उसो मैच की क्वालिटी View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event का मेन इवेंट मुकाबला दमदार रहा। इस मैच में गुंथर की जीत के कयास लगाए जा रहे थे और कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला। हालांकि, मैच की क्वालिटी सराहनीय थी। गुंथर और जे उसो ने मिलकर मैच में शानदार मूव्स का उपयोग किया और कुछ किकआउट्स भी देखने को मिले। जे उसो अंत में स्पीयर और स्प्लैश द्वारा जीत के बेहद करीब थे। हालांकि, गुंथर ने हार नहीं मानी और फिर लगातार दो पावरबॉम्ब लगाकर जीत दर्ज की। इस पूरे शो में अगर सबसे अच्छे मैच की बात की जाए, तो वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए इन दोनों स्टार्स के बीच हुई भिड़ंत का नाम जरूर लिया जाएगा। 2- बुरी बात: Saturday Night's Main Event में WWE विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event की शुरुआत में रिया रिप्ली और नाया जैक्स के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच रिंग में पहले अच्छा तालमेल देखा गया है। उनके बीच Elimination Chamber Perth में हुआ मुकाबला धमाकेदार था। WWE ने रिप्ली और जैक्स के हालिया मैच को लेकर हाइप बनाई थी। फैंस को उम्मीद थी कि यह उस मुकाबले की तरह या उससे बेहतर साबित होगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। रिप्ली और जैक्स के मैच को पर्याप्त समय नहीं मिला और इसका अचानक अंत हो गया। अगर शो में सबसे निराशाजनक चीजों की बात होगी, तो उसमें इसका नाम भी आने वाला है।