Saturday Night's Main Event Results: WWE का Saturday Night's Main Event काफी जोरदार साबित हुआ। इस शो में कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिले। शो की शुरुआत में हुआ टैग टीम मैच चर्चा का विषय रहा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने धमाकेदार वापसी की। इस आर्टिकल में हम Saturday Night's Main Event में हुए मैचों के नतीजों पर नजर डालेंगे।WWE Saturday Night's Main Event रिजल्ट्स- सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर का टैग टीम मैच में सीएम पंक और सैमी ज़ेन से सामना हुआ। यह मैच काफी शानदार रहा। अंत में पंक और ज़ेन के पास मोमेंटम था। इसी बीच पॉल हेमन ने सैमी का पैर पकड़ा और रेफरी का ध्यान भटकाया। अचानक ब्रॉन्सन रीड ने वापसी करके रिंगसाइड पर सीएम पंक को धराशाई कर दिया। सैमी का ध्यान भटक गया और ब्रॉन ब्रेकर ने स्पीयर लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद ब्रॉन्सन ने सैथ को गले लगाया और वो इस फैक्शन का हिस्सा बन गए। सीएम पंक ने पॉल हेमन पर बाद में हमला करने का प्रयास किया लेकिन ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें सुनामी मूव दिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज इंटरव्यू में चेल्सी ग्रीन ने ज़ेलिना वेगा को हराकर दोबारा विमेंस यूएस चैंपियन बनने का दावा किया। - ज़ेलिना वेगा और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। एक मौके पर वेगा के 619 की गलत लैंडिंग के चलते चेल्सी ग्रीन की नाक से खून निकलने लगा। ग्रीन की साथियों ने दखल दिया लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं हुआ। वेगा ने टॉप रोप से ग्रीन को कोड रेड दिया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच मैच हुआ। ट्रुथ ने जॉन सीना के सॉन्ग पर एंट्री की थी और उनकी तरह ही कपड़े पहने। मैच के दौरान ट्रुथ ने सीना के मूव्स का भी उपयोग किया। अंत में सीना चैंपियनशिप से हमला करने वाले थे लेकिन वो रुक गए। ऐसा महसूस हुआ कि जॉन का हृदय परिवर्तन हो गया है। हालांकि, जब रेफरी चैंपियनशिप वापस दे रहे थे, उसी समय सीना ने आर-ट्रुथ पर लो ब्लो लगाया और एटीट्यूड एडस्टमेंट देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज जे उसो और जॉन सीना की मुलाकात हुई। जॉन ने कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के साथ रिटायर हो जाएंगे और लोगन पॉल जैसे यूट्यूबर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे, तो रेसलिंग खराब हो ही जाएगी। - डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। मैच शुरू होने से पहले मैकइंटायर ने रिंगसाइड पर प्रीस्ट की हालत खराब की और स्टील चेयर्स रिंग में लेकर आए। उन्होंने कई खतरनाक मूव्स का उपयोग किया। एक-दूसरे के फिनिशर्स पर किकआउट भी देखने को मिला। अंत में डेमियन ने मैकइंटायर को कॉन चेयर टो दिया और पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- जे उसो और लोगन पॉल के बीच मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग किया। अंत में जे उसो स्प्लैश लगाकर पिन करने गए लेकिन जॉन सीना ने अचानक एंट्री करके रेफरी को रिंग के बाहर खींचा। सीना ने उसो पर अटैक किया। अचानक से कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने आकर जॉन सीना पर क्रॉस रोड्स लगाया। जे उसो ने लोगन को स्पीयर दिया और स्प्लैश लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा। कोडी रोड्स ने मैच के बाद माइक लिया और जे उसो के साथ मिलकर जॉन सीना और लोगन पॉल को Money in the Bank 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE Saturday Night's Main Event का अंत हुआ।