WWE: WWE सुपरस्टार शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) के कंपनी में आखिरी मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि WWE रोंडा के आखिरी मैच के लिए कई बड़े प्लान बनाए गए थे, लेकिन वो पूरे नहीं हो पाए। रोंडा राउज़ी ने अपना आखिरी मैच समरस्लैम (SummerSlam 2023) में शेना बैज़लर के खिलाफ लड़ा था।SummerSlam 2023 में शेना बैज़लर और रोंडा राउजी के बीच MMA रूल्स मैच हुआ था। इस मैच में रोंडा राउज़ी को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को लेकर शेना बैज़लर ने बताया कि वेन्यू की वजह से ये मैच उतना बड़ा नहीं हो सका, जितना हम कर सकते थे।हाल ही में शेना बैज़लर ने Fightful को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि MMA रूल्स मैच केज में होना था, लेकिन वेन्यू की वजह से वो ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि इतनी रोक के बाद भी वो खुश हैं कि ये मुकाबला शानदार रहा था। उन्होंने कहा,"मैं आप से झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हमें इसक अंदाजा था। हमें पता था कि वेन्यू की वजह से हमारे हाथ बंधे हुए हैं। वहां पर कोई भी ट्रॉन नहीं था, इसलिए हमें पता था कि फैंस को कुछ चीज़े समझने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे मैचों के लिए आप को एक क्लोज़अप कैमरे की जरूरत होती है। हमें वहां पर कोई कोई कैफे या फाइट पिट नहीं मिल सका। वहां के हालात पूरी तरह से अलग थे। हमें बहुत सी चीजों पर काम करने की कोशिश लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद भी हमारे पास जो था, हमें उसे ही अपना सर्वश्रेष्ठ किया है। मुझे इस पर गर्व भी है।"विमेंस टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं WWE स्टार शेना बैज़लररोंडा राउज़ी को हराने के बाद भी शेना बैज़लर के सिंगल्स करियर में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं आया है। वो इस समय विमेंस टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं। इस समय वो और ज़ोई स्टार्क एक साथ नज़र आ रही हैं। वहीं, अगर रोंडा राउजी की बात करें तो इस समय इंडी प्रमोशन का हिस्सा बन रही हैं। वो कई शोज में भी नजर आ चुकी है। ऐसे में साफ है कि उन्होंने अभी भी प्रो रेसलिंग को पूरी तरह से नहीं छोड़ा है, लेकिन उन्होंने कह दिया है कि वो WWE में वापसी नहीं करने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Post