Roxanne Perez: WWE ने इंस्टाग्राम पर Total Divas का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) को नटालिया (Natalya) और ब्री बैला (Brie Bella) से सलाह लेते देखा जा सकता है।पेरेज़, वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने NXT के हालिया एपिसोड में मैंडी रोज़ को हराकर उनके 413 दिनों से चले आ रहे NXT विमेंस चैंपियनशिप सफर का अंत किया था। उस जीत के बाद युवा स्टार सुर्खियों में छाई हुई हैं।उनकी जीत के बाद WWE ने Total Divas 2015 सीजन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें ब्री बैला और नटालिया कुछ युवा फैंस से बात करती दिखाई दे रही हैं। इन्हीं फैंस में रॉक्सेन पेरेज़ भी एक रहीं, जिनकी उम्र उस समय केवल 13 साल थी। रॉक्सेन ने नटालिया से सवाल पूछा और पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि हर रोज छोटी-छोटी चीज़ों में सुधार करते रहना जरूरी है। View this post on Instagram Instagram Postरॉक्सेन पेरेज़ की कड़ी मेहनत ने आखिरकार उन्हें WWE NXT विमेंस चैंपियन बनायारॉक्सेन पेरेज़ की मैंडी रोज़ पर चौंकाने वाली जीत को अधिकतर फैंस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इस पुराने वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया, जिस पर WWE फैंस ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।Justin Carr@JustinCarr225@WWE @roxanne_wwe @NatbyNature @BellaTwins Now I know why Natalya was so eager to go to NXT and work with Cora and Roxanne. Must be a dream come true for both Natalya and Roxanne.37@WWE @roxanne_wwe @NatbyNature @BellaTwins Now I know why Natalya was so eager to go to NXT and work with Cora and Roxanne. Must be a dream come true for both Natalya and Roxanne."अब मुझे पता चला कि नटालिया, NXT में जाकर कोरा और रॉक्सेन के साथ काम करने को लेकर इतनी उत्सुक क्यों थीं। ये शायद नटालिया और रॉक्सेन के लिए भी किसी सपने के सच होने जैसा होगा।"Sofia@sofdlovesbsb@WWE @roxanne_wwe @NatbyNature @BellaTwins I remember this. Look at her now. 2@WWE @roxanne_wwe @NatbyNature @BellaTwins I remember this. Look at her now. 👏👏"मुझे ये याद है। अब उन्हें देखकर खुशी हो रही है।"Nattie@NatbyNatureBrick by brick. Building slowly, every single day. 🧱 twitter.com/smfishman/stat…Scott Fishman@smFISHMAN. @roxanne_wwe on #TotalDivas at 13 is just wild. Can see how further inspried she was meeting @NatbyNature and @BellaTwins…81065. @roxanne_wwe on #TotalDivas at 13 is just wild. Can see how further inspried she was meeting @NatbyNature and @BellaTwins… https://t.co/zx1vCBxCG0Brick by brick. Building slowly, every single day. ♥️🧱 twitter.com/smfishman/stat…नटालिया ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "वो धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं और हर रोज कड़ी मेहनत कर रही हैं।"मैंडी रोज़ के खिलाफ जीत के बाद रॉक्सेन पेरेज़ ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा:"मैंने साल 2016 में रेसलिंग सीखनी शुरू की थी और उस समय मेरी उम्र केवल 14 साल थी। मैंने उस दिन प्रण लिया था कि मैं WWE तक पहुंचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। मैं हर हालत में यहां आना चाहती थी और मेरा अभी तक का जीवन रेसलिंग को समर्पित रहा है और मेरे द्वारा की गई हर एक चीज़ यहां आकर चैंपियनशिप जीतने के लिए की गई थी।"नटालिया और ब्री बैला को भी युवा स्टार पर गर्व महसूस हो रहा होगा। जहां तक रॉक्सेन पेरेज़ की बात है, उनके सामने अभी बहुत लंबा करियर पड़ा है और मेन रोस्टर तक का सफर तय करने के लिए उन्हें अभी खुद में बहुत सुधार भी करने होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।