WWE ने उठाया चौंकाने वाला कदम, Brock Lesnar को इतिहास से मिटाने का दोबारा किया प्रयास, जानें पूरा मामला

Ujjaval
ब्रॉक लैसनर रिंग में हंसते हुए (Photo: WWE.com)
ब्रॉक लैसनर रिंग में हंसते हुए (Photo: WWE.com)

WWE Tried Erase Brock Lesnar Name: WWE इस समय TKO ग्रुप का हिस्सा हैं और ट्रिपल एच (Triple H) के पास क्रिएटिव कंट्रोल है। रेटिंग, स्पोंसरशिप, मर्च सेल्स, सोशल मीडिया व्यूज सभी मामले में WWE को फायदा हो रहा है। कई सारे बड़े नाम लगातार कंपनी में काम करते हुए दिखाई देते हैं। ज्यादातर फैंस अमूमन नई मैनेजमेंट की तारीफ करते हैं। हालांकि, एक हालिया चीज ने कई लोगों का ध्यान खींचा है।

Ad

WWE ने एक बार फिर से अपने इतिहास से पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को मिटाने का प्रयास करके चौंकाने वाला कदम उठाया है। हालांकि, उनकी यह चाल नाकाम रही, क्योंकि एक फैन की नज़र इसपर पड़ गई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया, जहां से पता चला कि Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक को पहला पॉल हेमन गाय बताया गया, जबकि यह बात सही नहीं है।

सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर ही पहले पॉल हेमन गाय थे। उन्होंने 2002 में हेमन के साथ WWE में डेब्यू किया था। दूसरी ओर पॉल को सीएम पंक का मैनेजर बनने का मौका 2012 में मिला था। साफ तौर पर WWE ने विवादों के चलते ब्रॉक को अपने इतिहास से मिटाने का प्रयास किया और फैंस को गलत जानकारी दी।

Ad

यह पहला मौका नहीं है, जब WWE ने ब्रॉक लैसनर का नाम नहीं लिया। कुछ समय पहले WWE ने रोमन रेंस के 10 WrestleMania मेन इवेंट की वीडियो पोस्ट की थी। इसमें हर एक मैच की क्लिप दिखाई गई। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस तीन बार WrestleMania मेन इवेंट में आमने-सामने आए हैं। इसके बावजूद रोमन की इस वीडियो में ब्रॉक को कहीं नहीं दिखाया गया था।

क्या ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी संभव है?

ब्रॉक लैसनर को WWE से बाहर हुए लगभग दो साल होने वाले हैं। उनका नाम जेनल ग्रांट केस में आया था। इसी वजह से ब्रॉक टीवी से पूरी तरह से दूर हो गए। हालांकि, प्रोमो सैगमेंट्स के दौरान कई बार स्टार्स ने ब्रॉक लैसनर के नाम का जिक्र किया है। पिछले हफ्ते जॉन सीना पर निशाना साधते हुए कोडी रोड्स ने अपने प्रोमो में ब्रॉक का नाम लिया था। Fightful ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि नाम का जिक्र लगातार होने के बावजूद ब्रॉक की वापसी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications