WWE के लिए साल 2020 और 2021 बेहद संघर्षपूर्ण रहे। पिछले साल COVID-19 महामारी ने पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की कमर तोड़ कर रख दी थी, जिसके चलते इस साल भी दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा रहा। WWE को इस दौरान भारी नुकसान हुआ और इसी वजह से कंपनी ने 50 से अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया था।ये रिलीज़ होने का सिलसिला अभी भी जारी है क्योंकि कुछ दिन पहले ही रिंग अनाउंसर ग्रेग हैमिल्टन को कंपनी से निकाला गया है। इस कठिन सफर में WWE अधिकारियों ने कुछ अच्छे तो कुछ बेकार फैसले भी लिए, जिनका खराब रेटिंग्स के रूप में कंपनी को भुगतान भी करना पड़ा।अब साल 2021 का अंतिम सत्र चल रहा है और कुछ हफ्तों बाद Royal Rumble पीपीवी के लिए भी प्लान सामने आने लगेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े बदलावों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE को साल 2022 में जरूर करने चाहिए।WWE को सिंगल्स सुपरस्टार्स की टीम नहीं बनानी चाहिएBDE@itsbrandondeI love AJ Styles & Omos together, but I really want to see AJ back in the WWE title division...5:13 AM · Oct 21, 2021145572I love AJ Styles & Omos together, but I really want to see AJ back in the WWE title division... https://t.co/9gWbKihFkbजैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि WWE ने पिछले करीब 2 सालों में 50 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया है। रेसलर्स की संख्या पहले की तुलना में अभी काफी कम है, इसके बावजूद इस साल काफी सिंगल्स रेसलर्स को टैग टीम डिवीजन में परफॉर्म करते देखा गया है।WWE में चैंपियन रह चुके एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ली और रे मिस्टीरियो समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को इस साल टैग टीम डिवीजन में फाइट करते देखा गया है। स्टाइल्स और ऑर्टन के जरिए क्रमशः ओमोस और रिडल को फेम दिलाने की कोशिश की जा रही है, वहीं मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक को बड़े स्टार के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।chris@chrisjohnsonAV7Rk-Bro what your thoughts on this tag team? I’m a Randy Orton fan always think he better on his own Riddle been quite fun to watch3:36 AM · Oct 27, 2021111Rk-Bro what your thoughts on this tag team? I’m a Randy Orton fan always think he better on his own Riddle been quite fun to watch https://t.co/KQ4J9quDttखैर 2021 अब कुछ ही हफ्तों बाद खत्म हो चुका होगा, लेकिन WWE को सुनिश्चित करना चाहिए कि अगले साल सिंगल्स सुपरस्टार्स को सिंगल्स स्टोरीलाइन में ही शामिल किया जाए, जिससे फैंस को कई धमाकेदार फ्यूड्स भी देखने को मिल सकें।