इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का शो अच्छा रहा। कई WWE सुपरस्टार्स के मैच देखने मिले लेकिन दिग्गज ने वापसी कर फैंस को शानदार पल दिया। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के मुकाबले को सबसे शानदार मैच बताया गया। उधर इस एपिसोड में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त मैच दिया। इसके अलावा 42 साल के दिग्गज रेसलर जैफ हार्डी ने अपने नाम जीत दर्ज की। चलिए जानते हैं कि स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद फैंस ने क्या कहा?WWE स्मैकडाउन पर क्या बोले फैंस?Styles vs Nakamura this is awesome 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 this is awesome 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 #SmackDown— Anthony KT (@AnthonyKT1983) May 23, 2020(स्टाइल्स Vs नाकामुरा जबरदस्त )Overall there was good wrestling on #SmackDown tonight but Backlash got way worse and is not looking good.— The Sports And Wrestling Rundown (@TheSportsAndWr3) May 23, 2020(स्मैकडाउन में वैसे रेसलिंग अच्छी हुई लेकिन बैकलैश सही नहीं जाने वाली )Fantastic match between styles and nakamura. Probably their best wwe match.#WWE #SmackDown— Gaby Olguin (@golguin97) May 23, 2020(एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच काफी दमदार था। WWE में अभी तक का बेस्ट मुकाबला)AJ Styles back in the house he built just feels right. Good to see him back on the blue brand. #SmackDownOnFox #SmackDown— Dave Anderson (@daveanderson019) May 23, 2020(एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में देखकर अच्छा लगा।)Smackdown was awesome !! I am so happy that aj and Jeff won !! 🥳 #SmackDownOnFox #Smackdown— Labidchowdhury (@kinglabid505) May 23, 2020(स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। मैं एजे स्टाइल्स और जैफी हार्डी की जीत से खुश हूं)Jeff Hardy's face paint is so impressive, man. #SmackDown.— Scott Ward (@HeyItsMe_Scott) May 23, 2020(जैफ हार्डी का फेस पेंट काफी जबरदस्त था)So Styles has been traded back to #SmackDown which is awesome. But I wonder who #WWERAW got? 🤔 #SmackDown— Anthony KT (@AnthonyKT1983) May 23, 2020(एजे स्टाइल्स अब फिर से स्मैकडाउन में चले गए हैं ,जो अच्छा है लेकिन सोच रहा था कि रॉ को क्या मिलेगा?)It’s nice to see @WWE making their champions DEFEND their titles on a regular basis again #WWERAW #SmackDown— 🅿️ERRY (@itsmeRRP) May 23, 2020(देखकर अच्छा लग रहा है कि WWE अपने चैंपियंस को लगातार लड़वा रहा है )#AjStyles and Shinsuke absolutely stole the show. THAT was a wrestling match. #Smackdown did good.— mrscotfree (@MrScotFree) May 23, 2020(एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने पूरे शो को शानदार बना दिया। वो एक जबरदस्त रेसलिंग मैच था)#SmackDown was really good tonight— Arnold Nicholson Jr (@Nicholson_24) May 23, 2020(SmackDown सही नें काफी अच्छी थी)