SmackDown: WWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए कई मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। बता दें, SmackDown के इस एपिसोड का नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) 2023 से ठीक एक दिन पहले प्रसारण किया जाएगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी SmackDown के इस शो में नज़र आने वाले हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के धमाकेदार एपिसोड की उम्मीद की जा सकती है।WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए रोमन रेंस के सैगमेंट सहित कई बेहतरीन मुकाबलों का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram Postबता दें, रोमन रेंस और सोलो सिकोआ अगले हफ्ते SmackDown में पहली बार केविन ओवेंस के The KO Show पर नज़र आएंगे। इस सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस के पार्टनर सैमी ज़ेन भी नज़र आ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि Night of Champions में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले इस सैगमेंट के दौरान इन चारों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी vs शेमस के मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मुकाबला होने वाला है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी इस मैच में शेमस के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postइसके साथ ही अगले हफ्ते SmackDown के लिए एजे स्टाइल्स vs कैरियन क्रॉस का मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स यह मैच जीतकर Night of Champions में सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे। बता दें, राकेल रॉड्रिगेज़ की पार्टनर लिव मॉर्गन चोटिल हो चुकी हैं और उन्हें अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर बेली & आईओ स्काई का सामना करना है। इस बात पर निगाहें होंगी कि कौन सी सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज़ के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में सामने आने वाली हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।