SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान जिमी उसो (Jimmy Uso) और जॉन सीना (John Cena) की वापसी हुई। इसके अलावा मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।इसके साथ ही ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में दो टैग टीम मैच देखने को मिले। जॉन सीना की वापसी की वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का रोमांच बढ़ गया था लेकिन साथ ही शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में शॉट्ज़ी को अपने दम पर मैच जीतने के लिए बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते शॉट्ज़ी का सिंगल्स मैच में बेली से सामना हुआ था। इस मैच में बेली के साथियों ने काफी दखल दिया था। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर वहां शॉट्ज़ी की मदद करने आ गई थीं और उन्होंने इयो स्काई पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था।अंत में, शार्लेट फ्लेयर द्वारा बेली पर भी अटैक किया गया था और इसका फायदा उठाकर शॉट्ज़ी इस मैच में बेली को हराने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो शॉट्ज़ी के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। हालांकि, अगर शॉट्ज़ी इस मैच में बेली को अपने दम पर हराती तो उन्हें ज्यादा फायदा होता।3- WWE SmackDown में गुड ब्रदर्स का एजे स्टाइल्स की मदद करने नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स की जिमी उसो के साथ झड़प देखने को मिली थी। इसके बाद सोलो सिकोआ ने एजे स्टाइल्स पर हमला कर दिया था। इस वजह से मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स vs सोलो सिकोआ का मैच बुक किया गया था। इस मैच के दौरान पॉल हेमन ने आकर एजे स्टाइल्स का ध्यान भटकाया था।इसके बावजूद एजे स्टाइल्स के साथी गुड ब्रदर्स (कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज़) वहां नहीं आए थे। अंत में, जिमी उसो ने भी इस मैच में दखल दिया था और इस वजह से एजे स्टाइल्स यह मैच हार गए थे। अगर गुड ब्रदर्स सही समय पर एजे स्टाइल्स की मदद करने आ जाते तो शायद स्टाइल्स को हार का सामना नहीं करना पड़ता।2- WWE SmackDown में Payback के लिए एक भी मैच का ऐलान नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने SmackDown की तरफ से Payback 2023 के लिए केवल दो मैचों का ऐलान किया है। इस वजह से उम्मीद थी कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में Payback के लिए किसी नए मैच का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, SmackDown में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।जिमी उसो इस हफ्ते SmackDown में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि WWE के पास Payback में जिमी उसो का इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार के खिलाफ मैच बुक करने का शानदार मौका था। भले ही, जॉन सीना Payback के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो इस इवेंट में होस्ट के रूप में दिखाई देने वाले हैं।1- WWE SmackDown में जिमी उसो के द ब्लडलाइन जॉइन करने के संकेत देना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि जिमी उसो ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ को एजे स्टाइल्स को हराने में मदद की थी। सोलो सिकोआ की जीत के बाद जिमी उसो उनसे गले मिलते हुए भी दिखाई दिए थे। यही नहीं, जिमी उसो ने शो का अंत होने से पहले द ब्लडलाइन का साइन दिखाकर इस फैक्शन में एक बार फिर शामिल होने के संकेत दिए थे।देखा जाए तो जिमी उसो ने ही रोमन रेंस से बगावत करने के बाद जे उसो को द ब्लडलाइन छोड़ने के लिए उकसाया था। यही कारण है कि जिमी उसो का एक बार फिर द ब्लडलाइन जॉइन करने के संकेत देना समझ से परे है। आने वाले हफ्तों में इस चीज़ से पर्दा उठ सकता है कि क्यों जिमी उसो द ब्लडलाइन में वापस आना चाहते हैं।