SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ऐज (Edge) की वापसी देखने को मिली। वहीं, मेन इवेंट में जे उसो (Jey Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns), जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया था।इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर रे मिस्टीरियो नए यूएस चैंपियन बने थे। WWE ने SmackDown में कुछ सरप्राइज बुक करके इस शो को खास बनाने की कोशिश की थी लेकिन इसके बावजूद ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ गलतियां हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का मैच का नतीजा नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते शो की शुरूआत शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का मैच के जरिए हुई। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। हालांकि, इससे पहले मैच खत्म हो पाता, डैमेज कंट्रोल ने आकर शार्लेट फ्लेयर और ओस्का पर खतरनाक हमला कर दिया था।इस वजह से मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ था। देखा जाए तो एक मैच को खत्म करने का यह सही तरीका नहीं है और इस मुकाबले का नतीजा आना चाहिए था। अगर WWE डैमेज कंट्रोल फैक्शन के डोमिनेंस को दिखाना चाहती थी तो इस फैक्शन द्वारा मैच के बाद भी शार्लेट फ्लेयर और ओस्का पर हमला कराया जा सकता था।3- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस की लगातार तीसरी हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स का सामना किया था। इस मैच के अंत में एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस को स्टाइल्स क्लैश देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। बता दें, यह कैरियन क्रॉस की एजे स्टाइल्स के खिलाफ सिंगल्स मैचों में लगातार तीसरी हार है।वहीं, इस फिउड के दौरान कैरियन क्रॉस अभी तक एक भी सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स को हरा नहीं पाए हैं। देखा जाए तो WWE ने क्रॉस को स्टाइल्स के खिलाफ एक भी सिंगल्स मैच में जीत नहीं देकर बड़ी गलती की है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एजे स्टाइल्स के साथ फिउड करके कैरियन क्रॉस को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है।2- WWE SmackDown में इस हफ्ते भी बॉबी लैश्ले के फैक्शन के किसी मेंबर को मैच लड़ने का मौका नहीं देना View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले को SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ फैक्शन तैयार किए हुए काफी समय बीत चुका है। पिछले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टैग टीम मैच में दखल देकर द ओसी और ब्रॉलिंग ब्रूट्स पर हमला कर दिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि इस हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले के फैक्शन के किसी मेंबर का मैच देखने को मिल सकता है।हालांकि, ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले के फैक्शन का केवल बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। बता दें, बॉबी लैश्ले को WWE टीवी पर मैच लड़े हुए करीब तीना महीना बीत चुका है। वहीं, स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने करीब डेढ़ महीने से WWE में मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि WWE को इन सुपरस्टार्स का मैच कराने में और देरी नहीं करनी चाहिए।1- WWE SmackDown में ऐज का बेबीफेस सुपरस्टार के खिलाफ मैच बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ऐज ने वापसी करके फैंस को सरप्राइज दिया था। वापसी के बाद उन्होंने शेमस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और शेमस भी उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। अब यह फर्स्ट टाइम एवर मैच अगले हफ्ते SmackDown में देखने को मिलने वाला है। हालांकि, WWE ने यह मैच बुक करके बड़ी गलती की है।ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐज की तरह शेमस भी बेबीफेस सुपरस्टार हैं। अगर ऐज का शेमस की जगह किसी हील सुपरस्टार से मैच होता तो मुकाबले के दौरान उन्हें फैंस से बेहतर सपोर्ट मिलता। ऐज का शेमस के खिलाफ इसलिए भी मैच नहीं बुक करना चाहिए था क्योंकि शेमस को सिंगल्स मैचों में लगातार हार मिल रही है और संभव है कि ऐज के खिलाफ मैच के बाद भी शेमस की लूजिंग स्ट्रीक जारी रह सकती है।