SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। साथ ही, निकट भविष्य के लिए कुछ चैंपियनशिप मैचों का भी ऐलान किया गया। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मौजूद नहीं थे।हालांकि, बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स SmackDown में जरूर दिखाई दिए थे और इस फैक्शन के सैमी ज़ेन का मैच भी देखने को मिला था। WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एक बेहतरीन एपिसोड दिया लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ खास बुकिंग नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले कुछ समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में रिकोशे के खिलाफ मैच में हारकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस हफ्ते भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई।बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते SmackDown में गुंथर vs कोफी किंग्सटन मैच के दौरान दिखाई दिए थे। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लुडविग काइजर और जियोवानी विंची पर हमला करके नंबर्स गेम एडवांटेज को खत्म किया था। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को आने वाले कुछ समय तक इसी तरह की बुकिंग मिलना जारी रह सकती है।3- एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुल 4 मैच देखने को मिले। बता दें, ये सभी सिंगल्स मैच थे और शो में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो मौजूदा समय में SmackDown में टैग टीम्स की भरमार है।यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान एक भी टैग टीम मैच का आयोजन नहीं कराना हैरान करता है। देखा जाए तो अलग-अलग तरह के मैच कराने से शो का रोमांच बढ़ाने में मदद मिलती है, इसलिए शो में कम-से-कम एक टैग टीम मैच जरूर कराना चाहिए था।2- WWE SmackDown में इम्पीरियम vs लिगाडो डेल फैंटासमा फिउड कराने का मौका हाथ से जाने देनाhaley valentine (cyberpunk era)@valentinevxn@WrestlingHumble Am I the only one who was hoping it'd be Santos vs Gunther?No disrespect, Ricochet is great, but I would've loved to see Imperium vs Legado.91@WrestlingHumble Am I the only one who was hoping it'd be Santos vs Gunther?No disrespect, Ricochet is great, but I would've loved to see Imperium vs Legado.WWE SmackDown में इस हफ्ते रिकोशे ने वर्ल्ड कप जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। बता दें, रिकोशे ने वर्ल्ड कप के फाइनल में सैंटोस इस्कोबार को हराया था। इस मैच में रिकोशे को जीत के लिए बुक करके WWE ने इम्पीरियम vs लिगाडो डेल फैंटासमा का बड़ा फिउड हाथ से जाने दिया।बता दें, सैंटोस इस्कोबार लिगाडो डेल फैंटासमा लीडर हैं जबकि आईसी चैंपियन गुंथर इम्पीरियम के लीडर हैं। यही कारण है कि अगर सैंटोस इस्कोबार वर्ल्ड कप विजेता बनते तो ब्लू ब्रांड में इम्पीरियम vs लिगाडो डेल फैंटासमा का जबरदस्त फिउड देखने को मिलता। हालांकि, WWE ने किसी वजह से अभी इस फिउड को नहीं कराने का फैसला किया है।1- शेमस & ड्रू मैकइंटायर vs द उसोज के टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में खुलासा हुआ कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। हालांकि, इन दोनों टीम्स के बीच चैंपियनशिप मैच बुक करने की जरूरत नहीं थी।इस बात की संभावना ज्यादा है कि द उसोज इस मैच में शेमस & ड्रू मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहेंगे और इस हार से शेमस & मैकइंटायर को काफी नुकसान होगा। अगर शेमस & ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन भी जाते हैं तो इससे इन दोनों सुपरस्टार्स के सिंगल्स रन पर ब्रेक पर लग जाएगा। यही नहीं, इस वक्त द उसोज का टाइटल हारना द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।