SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। यह रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड था। इसके बावजूद रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड में दिखाई नहीं दिए और उनकी अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) & जिमी उसो (Jimmy Uso) की हालत काफी खराब हो गई।इसके साथ ही SmackDown में ओस्का और कायरी सेन के रूप में नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिले। ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में Carlito की एक और हार View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज कार्लिटो ने इस हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। दिग्गज ने इस मुकाबले में सैंटोस को तगड़ी फाइट दी। हालांकि, अंत में इलेक्ट्रा लोपेज ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए ज़ेलिना वेगा पर जबरदस्त हमला कर दिया था।इस वजह से कार्लिटो का ध्यान भटक गया था और इस्कोबार ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इसके साथ ही पूर्व आईसी चैंपियन का मेन रोस्टर में हार का सिलसिला जारी है और बता दें, दिग्गज को वापसी के बाद से ही SmackDown में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। यह कहना मुश्किल है कि WWE कार्लिटो को मौजूदा समय में इतनी बेकार बुकिंग क्यों दे रही है।3- WWE SmackDown में Kayden Carter & Catana Chance के टाइटल रन का काफी जल्दी अंत कर देनाकेडन कार्टर & कटाना चांस ने इस हफ्ते SmackDown में ओस्का & कायरी सेन के खिलाफ मैच में विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंत में, ओस्का & सेन यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहीं।देखा जाए तो यह इस हफ्ते SmackDown में लिए गए सबसे बेकार फैसलों में से एक था। ऐसा इसलिए है क्योंकि केडन & चांस को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बने हुए अभी केवल 39 दिन हुए थे और इन दोनों से इतनी जल्दी टाइटल वापस नहीं लेना चाहिए था। कई फैंस भी केडन कार्टर & कटाना चांस के टाइटल रन का अंत होने से खुश नहीं हैं।2- WWE SmackDown में Bobby Lashley & Street Profits को एक बार फिर काफी कमजोर दिखानाWWE SmackDown में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का कैरियन क्रॉस के फैक्शन से आमना-सामना हुआ था। क्रॉस ने चतुराई दिखाते हुए स्कार्लेट को रिंग में अकेले भेज दिया था और उन्होंने रिंग में आने के बाद बॉबी का ध्यान भटका दिया था। इसके बाद कैरियन & ऑथर्स ऑफ पेन ने मिलकर लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी।कई हफ्ते पहले SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन की वापसी के बाद भी कैरियन क्रॉस ने बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स का बुरा हाल कर दिया था। इस वजह से इस हफ्ते एक बार फिर द ऑलमाइटी के फैक्शन को कमजोर दिखाना सही नहीं था। इसके बजाए अगर बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस हफ्ते हुए ब्रॉल में कैरियन क्रॉस के फैक्शन को कड़ी टक्कर देते तो इन दोनों फैक्शंस के बीच फिउड का बेहतर तरीके से बिल्ड-अप हो पाता।1- WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुए LA Knight vs Solo Sikoa मुकाबले का बेकार अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट का सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देखने को मिला। नाइट के पास इस मुकाबले में सोलो को हराकर Royal Rumble से पहले मोमेंटम हासिल करने का मौका था। हालांकि, इससे पहले मुकाबले का अंत हो पाता, एजे स्टाइल्स ने आकर एलए पर अटैक कर दिया था।इस वजह से रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत करते हुए मेगास्टार को विजेता घोषित कर दिया था। देखा जाए तो इतने बड़े मुकाबले का बाहरी दखल के जरिए अंत कराना काफी बेकार तरीका था। Raw & SmackDown के मेन इवेंट में होने वाले मैचों में दखल होना काफी आम बात हो चुकी है और इस चीज़ को कम करने की जरूरत है।