SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) का बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा शो में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के अंकल हाउडी का भी चेहरा सामने आया। वहीं, रोंडा राउजी (Ronda Rousey) SmackDown विमेंस चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस करती हुई दिखाई दीं।बता दें, इस चैंपियनशिप मैच के दौरान फेमस सुपरस्टार की लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली। हालांकि, SmackDown का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल का फिउड जारी रहनाAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltLiv Morgan vs Sonya DeVille in a No Disqualification Match next week! #SmackDown81Liv Morgan vs Sonya DeVille in a No Disqualification Match next week!😈 #SmackDown https://t.co/vCMjr5NpeFलिव मॉर्गन ने Extreme Rules के बाद सोन्या डेविल पर हमला करते हुए उनके साथ फिउड की शुरूआत की थी। इसके बाद पिछले हफ्ते लिव मॉर्गन का सोन्या डेविल के खिलाफ मैच देखने को मिला और इस मैच में लिव ने सोन्या का बुरा हाल करते हुए उन्हें हराया था। ऐसा लगा था कि इस जीत के बाद लिव मॉर्गन के अगले फिउड की शुरूआत होगी।हालांकि, इस हफ्ते भी लिव मॉर्गन का सोन्या डेविल के खिलाफ फिउड जारी रहा और शो में लिव ने सोन्या पर बुरी तरह हमला कर दिया था। देखा जाए तो इन दोनों के हील सुपरस्टार्स होने की वजह से इस फिउड को लंबा खींचने का मतलब नहीं बनता है और ब्लू ब्रांड में मौजूद बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ लिव मॉर्गन का फिउड बेहतर साबित हो सकता है।3- WWE SmackDown में एमा को वापसी के बाद पहले ही मैच में हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postएमा की इस हफ्ते SmackDown के जरिए कई सालों बाद WWE में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद एमा ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी का सामना किया। रोंडा ने इस मैच में एमा को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।देखा जाए तो वापसी के बाद पहले ही मैच में एमा का रोंडा राउजी से सामना कराना गलत फैसला था। इसके बजाए एमा का मैच किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ कराना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो एमा के पास वापसी के बाद पहला मैच जीतकर WWE में नए रन की शानदार शुरूआत करने का बेहतरीन मौका होता।2- WWE SmackDown में गुंथर का रे मिस्टीरियो पर हमला करने के लिए अपने साथियों की मदद लेना View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो ने SmackDown में वापसी के बाद गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गुंथर के साथी लुडविग काइजर को हराया था। वहीं, इस हफ्ते रे मिस्टीरियो बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए थे।इस इंटरव्यू के दौरान गुंथर ने अपने साथियों की मदद से रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो के मुकाबले गुंथर काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। इसके बावजूद भी गुंथर ने मिस्टीरियो पर हमला करने के लिए अपने साथियों की मदद ली और इस वजह से गुंथर कमजोर नज़र आए। देखा जाए तो इस हफ्ते रे मिस्टीरियो vs गुंथर मैच को बेहतर तरीके से बिल्ड करने की जरूरत थी।1- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस मैच होना है। ओमोस ने इस हफ्ते Raw में 4 लोकल रेसलर्स को हराकर अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते SmackDown में खुद को ओमोस से ज्यादा ताकतवर बताया था।देखा जाए तो अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन इसकी जगह शो में मैच के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करते तो Crown Jewel में ओमोस के खिलाफ होने जा रहे उनके मैच का बेहतर बिल्ड-अप देखने को मिल पाता। हालांकि, WWE ने किसी वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच बुक नहीं करने का फैसला किया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।