SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की स्टोरीलाइन को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा स्मैकडाउन (SmackDown) में एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट का भी बिल्ड-अप देखने को मिला।इसके साथ ही ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले थे। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को बुक करने में कुछ गलतियां कर दी थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस का इस हफ्ते भी वाइकिंग रेडर्स के साथ फिउड समाप्त नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर & शेमस काफी समय से वाइकिंग रेडर्स के साथ फिउड का हिस्सा हैं। उम्मीद थी कि इस हफ्ते इन दोनों टीम्स के बीच मैच कराते हुए इस फिउड को समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और वाइकिंग रेडर्स इस हफ्ते SmackDown में शेमस के साथियों द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराते हुए दिखाई दिए थे।वहीं, इस मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर & शेमस ने आकर वाइकिंग रेडर्स पर हमला करते हुए इस दुश्मनी को जारी रखा था। फैंस को इस फिउड में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी WWE इसे लंबा खींचने की कोशिश कर रही है। देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस vs वाइकिंग रेडर्स मैच कराते हुए इस फिउड को समाप्त कर देना चाहिए था।3- नटालिया का विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाना𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversNatalya is going to Elimination Chamber! #SmackDown10918Natalya is going to Elimination Chamber! #SmackDown https://t.co/qFSEQFTHQ1इस हफ्ते विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में नटालिया, शॉट्ज़ी, शेना बैज़लर और ज़ेलिना वेगा ने हिस्सा लिया। इस मैच के अंत में नटालिया ने ज़ेलिना वेगा को अपने सबमिशन मूव में जकड़ मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही नटालिया विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना चुकी हैं। हालांकि, नटालिया से ज्यादा शॉट्ज़ी, ज़ेलिना वेगा जैसे सुपरस्टार्स को यह मैच जीतने की ज्यादा जरूरत थी।शेना बैज़लर को भी इस मैच में जीत के लिए बुक करना बेहतर ऑप्शन होता। बता दें, शेना बैज़लर विमेंस Elimination Chamber 2020 मैच विजेता रह चुकी हैं और इस मैच में उन्होंने अकेले ही सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि नटालिया को Elimination Chamber मैच में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि यह मैच उनके होमटाउन में होना है।2- इम्पीरियम का टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में हार जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में इम्पीरियम का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की टीम से हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की टीम इस मुकाबले में इम्पीरियम को हराकर द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुकी है। यह इम्पीरियम की ब्रॉन & रिकोशे के खिलाफ दूसरी हार है।देखा जाए तो इम्पीरियम एक रियल टैग टीम है जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की टीम हाल ही में बनी है। इस वजह से इम्पीरियम यह मैच जीतकर द उसोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना ज्यादा डिजर्व करते थे और इस हार से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उम्मीद है कि इम्पीरियम को जल्द ही द उसोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई जे उसो का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते जे उसो को छोड़कर बाकी सभी द ब्लडलाइन मेंबर्स नज़र आए थे। इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस शो का रोमांच काफी बढ़ गया था।हालांकि, इस शो के दौरान जे उसो की काफी कमी खली थी। फैंस भी मेन इवेंट में चैंट्स लगाकर जे उसो की मांग करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन जे उसो दिखाई नहीं दिए। देखा जाए तो जे उसो का इस हफ्ते SmackDown में इस्तेमाल करना चाहिए था और यह चीज़ शो को बेहतर बनाने में मदद करती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।