SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड था। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना (John Cena) जैसे बड़े सुपरस्टार्स सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप करते हुए दिखाई दिए।इसके अलावा SmackDown में कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स की हार का सिलसिला जारी रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉलिंग ब्रूट्स (बुच & रिज हॉलैंड) का डॉनीब्रुक मैच में प्रिटी डेडली से सामना हुआ। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी लेकिन अंत में प्रिटी डेडली जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही WWE टीवी पर शेमस की टीम की हार का सिलसिला अभी भी जारी है।बता दें, ब्रॉलिंग ब्रूट्स को महीनों से टैग टीम मैचों में हार मिल रही है। इस टीम को आखिरी जीत 4 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में द ओसी (कार्ल एंडरसन & ल्यूक गैलोज) के खिलाफ मिली थी। देखा जाए तो WWE को ब्रॉलिंग ब्रूट्स को लगातार हार के लिए बुक करना बंद करना बंद कर देना चाहिए और इससे इस टीम को काफी नुकसान हो रहा है।3- WWE SmackDown में Bianca Belair vs Bayley का मैच मेन इवेंट में कराना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE SmackDown के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर vs बेली मैच देखने को मिला। देखा जाए तो यह नॉन-टाइटल मैच था और इस मुकाबले के साथ कोई बड़ी शर्त जुड़ी हुई नहीं थी। यही कारण है कि इस मुकाबले को मेन इवेंट में कराने का मतलब नहीं बनता था।वैसे भी, SmackDown के इस एपिसोड में रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। यही कारण है कि इनमें से किसी एक सुपरस्टार के जरिए Crown Jewel से पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड का अंत कराना बेहतर रहता। बता दें, बियांका ने मेन इवेंट में बेली को हराने के बाद उन्हें एनाउंसर डेस्क पर KOD देकर उनकी हालत खराब कर दी थी।2- WWE SmackDown में Logan Paul और Rey Mysterio का Weigh in सैगमेंट बैकस्टेज कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल का Weigh in सैगमेंट देखने को मिला। हालांकि, WWE ने इस सैगमेंट को लाइव ऑडियंस के सामने कराने के बजाए इसे बैकस्टेज कराया। यह शो में हुई बड़ी गलती थी।इस सैगमेंट के दौरान मीडिया जरूर मौजूद थी लेकिन एरीना में कराए जाने पर यह सैगमेंट ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हो सकता था। बता दें, वजन मापे जाने के बाद रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल के बीच बहस देखने को मिली थी और रे ने लोगन को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद निक एल्डिस और ऑफिशियल्स ने बीच में आकर इस ब्रॉल को बड़ा रूप लेने से रोक दिया था।1- WWE SmackDown में Roman Reigns और LA Knight के बीच ब्रॉल नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में रोमन रेंस और एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसा और ऐसा लगा था कि जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलने वाला है। हालांकि, ऑफिशियल्स के बीच में आने की वजह से ब्रॉल नहीं हो पाया।देखा जाए तो कंपनी को ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच ब्रॉल कराके Crown Jewel में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की झलक दिखानी चाहिए थी। इस प्रकार, इस बड़े मुकाबले के बिल्ड-अप का बेहतर अंत हो पाता। अब यह देखना रोचक होगा कि फैंस को Crown Jewel में रोमन और नाइट का मैच कितना पसंद आता है।