SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam) को हाइप करने की कोशिश की गई। हालांकि, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट को हाइप करने के लिए शो में मौजूद नहीं थे।इसके अलावा ब्लू ब्रांड में शॉट्ज़ी की वापसी देखने को मिली थी। SmackDown के इस एपिसोड में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में अधिकतर मैचों का क्लीन अंत नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कुल 5 मैच देखने को मिले थे। इनमें से केवल 2 मैचों का क्लीन अंत हो पाया था और बाकी मैचों में किसी-न-किसी तरह का दखल देखने को जरूर देखने को मिला था। बता दें, ब्लू ब्रांड में हुए ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs द ओसी मैच का स्ट्रीट प्रॉफिट्स के दखल की वजह से नतीजा ही नहीं आ पाया था।देखा जाए तो किसी मैच में दखल होने की वजह से मुकाबले के क्वालिटी पर फर्क पड़ता है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में हुए अधिकतर मैचों का क्लीन तरीके से नहीं कराना सही नहीं था। WWE को आने वाले समय में यह गलती करने से बचना चाहिए।3- WWE SmackDown में इयो स्काई की एक और हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते इयो स्काई का ज़ेलिना वेगा के खिलाफ मैच देखने को मिला था। बता दें, ज़ेलिना वेगा ने 16 जून 2023 को हुए SmackDown के एपिसोड में इयो स्काई को हराया था। यही कारण है कि इस मैच के जरिए इयो स्काई के पास अपनी हार का ज़ेलिना से बदला लेने का मौका था।हालांकि, इस मैच के दौरान रैंप पर शॉट्ज़ी और बेली के बीच हुए झड़प की वजह से इयो स्काई का ध्यान भटक गया था। इसका फायदा उठाकर ज़ेलिना वेगा ने इयो स्काई को हरा दिया था। यह इयो स्काई की लगातार दूसरी हार है और बता दें, विमेंस MITB विजेता बनने के बाद से ही स्काई अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाईं हैं।2- WWE SmackDown में एलए नाइट से हुई बड़ी गलती View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट का शेमस के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान एलए नाइट से बड़ी गलती हो गई। बता दें, एलए नाइट टॉप रोप पर मौजूद शेमस को अपना मूव देना चाहते हैं लेकिन नाइट ऐसा करने की कोशिश में रिंग के बाहर गिर गए थे।जल्द ही, शेमस भी रिंगसाइड पर आ गिरे थे। देखा जाए तो एलए नाइट इस वक्त WWE में टॉप पर पहुंचने की ओर अग्रसर हैं। अगर एलए नाइट से आने वाले समय में भी मैच के दौरान इस तरह की गलतियां होती हैं तो उनके टॉप सुपरस्टार बनने के सपने को झटका लग सकता है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में कम्पीट करना है। उम्मीद है कि रोमन रेंस इस बड़े मुकाबले से पहले इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर अपने मैच को आखिरी बार हाइप करेंगे। हालांकि, ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड में नज़र ही नहीं आए और यह काफी हैरानी की बात है।यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस की काफी कमी खली थी। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में जे उसो ने मेन इवेंट में सोलो सिकोआ का सामना किया था। जे उसो ने इस मैच में सोलो सिकोआ को क्लीन तरीके से हराकर SummerSlam से पहले रोमन रेंस को कड़ा संदेश दिया है।