SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसने सभी को हैरान कर दिया। बता दें, ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और वो शायद भविष्य में रोमन रेंस (Roman Reigns) को मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।इसके अलावा शायना बैजलर शो में गौंटलेट मैच जीतकर लिव मॉर्गन के खिलाफ Clash at the Castle में गौंटलेट मैच में जगह बना चुकी हैं। हालांकि, इस हफ्ते WWE ने ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो बुक किया लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में द उसोज को नया चैलेंजर नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam में द उसोज ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर उनके साथ अपना फिउड समाप्त किया था। इसके अलावा द उसोज ने इस हफ्ते Raw में द मिस्टीरियोज को भी हराया था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान द उसोज को नया चैलेंजर मिलेगा।हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। ऐसा लगा था कि द उसोज का फिउड वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ देखने को मिल सकता है, हालांकि, वाइकिंग रेडर्स की अभी भी न्यू डे के साथ दुश्मनी जारी है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि द उसोज के नए चैलेंजर के रूप में कौन सी टीम सामने आने वाली है।3- हैप्पी कॉर्बिन को एक और हार मिलनाWWE@WWELaunched into orbit @BaronCorbinWWE #SmackDown1006201Launched into orbit 😳@BaronCorbinWWE #SmackDown https://t.co/krjsSPenTAWWE SmackDown में इस हफ्ते हैप्पी कॉर्बिन ने रिकोशे का सामना किया। रिकोशे इस मैच में पैट मैकेफी के द्वारा हैप्पी कॉर्बिन के ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर हैप्पी कॉर्बिन को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, हैप्पी कॉर्बिन को इस हफ्ते एक बार फिर हार के लिए बुक करना बड़ी गलती थी।बता दें, हैप्पी कॉर्बिन को टेलीविजन पर सिंगल्स मैचों में जीत मिले काफी लंबा समय बीत चुका है। देखा जाए तो कॉर्बिन को काफी समय से केवल दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, हैप्पी कॉर्बिन बेहतरीन परफॉर्मर हैं और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।2- WWE SmackDown में भारतीय सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कुछ समय पहले तक भारतीय सुपरस्टार्स शैंकी और जिंदर महल का अक्सर टेलीविजन पर इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, पिछले कुछ समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की बुकिंग में बदलाव देखने को मिला है और इस हफ्ते एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का टेलीविजन पर इस्तेमाल नहीं किया गया।देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल क्रिएटिव टीम के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है। चूंकि, वर्तमान समय में ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में शैंकी का जायंट के रूप में बेहतर इस्तेमाल किया जाता है या नहीं।1- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस को वापसी के बाद मजबूत दिखाने के लिए ड्रू मैकइंटायर का इस्तेमाल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैरियन क्रॉस की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था। मैकइंटायर इस दौरान कैरियन क्रॉस को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए थे और क्रॉस द्वारा किये हमले की वजह से वो रिंगसाइड पर धराशाई हो गए थे।इस वजह से ड्रू मैकइंटायर काफी कमजोर नजर आए और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर Clash at the Castle में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं इसलिए इतने बड़े मैच से पहले मैकइंटायर को कमजोर दिखाने की गलती नहीं करनी चाहिए थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।