SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल (Kurt Angle) की वापसी की वजह से कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं। साथ ही, ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जॉन सीना (John Cena) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी का ऐलान किया गया।इसके अलावा SmackDown में द उसोज ने द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराकर अपना टाइटल रन जारी रखा था। हालांकि, ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कई साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई बड़ा प्लान नहीं होनाFalse Finish on Channelside Sports@FalseFinishCSNGable Steveson and Braun Strowman?! #SmackDownGable Steveson and Braun Strowman?! #SmackDown https://t.co/TtewDNaZiNWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का बैकस्टेज गेबल स्टीवसन के साथ आमना-सामना हुआ था और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूचर में मैच होने के संकेत दिए गए। इसके अलावा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन शो में कुछ खास करते हुए दिखाई नहीं दिए थे। देखा जाए तो कंपनी के पास ब्रॉन जैसे बड़े सुपरस्टार के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं होना हैरान करता है।बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown में रिकोशे से हारने के बाद से ही कुछ खास करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। इस वजह से उनके मोमेंटम में काफी कमी आई है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स को बेहतर बुकिंग देते हुए उनका सही इस्तेमाल होना चाहिए था।3- WWE SmackDown में दो चैंपियंस का मैच हारना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियन गुंथर ने अपने साथियों के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रिकोशे & न्यू डे की टीम का सामना किया था। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने शेना बैज़लर के साथ मिलकर लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की टीम के खिलाफ मैच लड़ा था। बता दें, गुंथर और रोंडा राउजी दोनों ही अपने-अपने टैग टीम मैच हार गए थे।इस हार से इन दोनों ही चैंपियंस के कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में रोंडा राउजी और गुंथर को टैग टीम मैचों में हार के लिए बुक करने का कंपनी का फैसला गलत था। उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में यह गलती करने से बचना चाहेगी।2- WWE SmackDown में एक भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postयह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकतर फैंस को टैग टीम मैचों की तुलना में सिंगल्स मुकाबले ज्यादा पसंद आते हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में 4 टैग टीम मुकाबले देखने को मिले लेकिन शो में एक भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है और यह कहना मुश्किल है कि कंपनी ने ऐसा क्यों किया।बता दें, WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टैग टीम मैचों के साथ कई सैगमेंट्स कराने पर ध्यान दिया था। हालांकि, WWE को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कम-से-कम 1 सिंगल्स मैच जरूर कराना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।1- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन के लुक में बदलाव करने के संकेत देनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_New look for @SamiZayn? #SmackDown #WWE4412New look for @SamiZayn? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/4CnggycsbOइस हफ्ते WWE SmackDown में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन जे उसो ने सैमी ज़ेन को कहा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड उनके लिए काफी खास होने जा रहा है। इसके साथ ही जे उसो ने सैमी ज़ेन को अपने बाल और बियर्ड ट्रीम कराने को कहा। इस चीज़ के जरिए WWE ने शायद सैमी ज़ेन के लुक में बदलाव करने के संकेत दिए हैं।हालांकि, सैमी ज़ेन का वर्तमान लुक उनके मौजूदा कैरेक्टर के हिसाब से बिल्कुल सही है। यही कारण है कि इस वक्त सैमी ज़ेन के लुक में बदलाव करना बड़ी गलती होगी। अगर WWE पूर्व आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन के कैरेक्टर में बदलाव करने वाली है तो इस हिसाब से उनके लुक में बदलाव करना सही रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।