SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का एक बार फिर खतरनाक रूप देखने को मिला। वहीं, मैक्सिन डू्प्री (Maxine Dupri) का भी शो में डेब्यू देखने को मिला। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए एक बड़े मैच का ऐलान किया गया।स्टैफनी मैकमैहन भी इस हफ्ते SmackDown में दिखाई दी थीं और वो अपने पिता विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट को लेकर फैंस को संबोधित करते हुए दिखाई दी थीं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में जिंदर महल के थीम सॉन्ग में हुआ बदलावWWE@WWELaunched into the #NewDay!#SmackDown @JinderMahal @Ivar_WWE742171Launched into the #NewDay!#SmackDown @JinderMahal @Ivar_WWE https://t.co/wzpWUr7GPhWWE SmackDown में इस हफ्ते जिंदर महल & शैंकी ने वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। गौर करने वाली बात यह है कि जिंदर महल नए थीम सॉन्ग पर एंट्री करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो जिंदर महल का पिछला थीम सॉन्ग काफी बेहतरीन था इसलिए उनके थीम सॉन्ग में बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी।अगर इस हफ्ते हुए जिंदर महल & शैंकी vs वाइकिंग रेडर्स मैच की बात की जाए तो इस मैच में वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर महल पर पूरी तरह दबदबा बनाया था और शैंकी को मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। बता दें, रिंगसाइड पर धराशाई होने की वजह से जिंदर समय पर रिंग में पहुंच नहीं पाए थे और इस वजह से वाइकिंग रेडर्स काउंट आउट के जरिए यह मैच जीत गए थे।4- हैप्पी कॉर्बिन और पैट मैकेफी के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉलWWE@WWEThis is chaos! #SmackDown @PatMcAfeeShow @BaronCorbinWWE1428271This is chaos! #SmackDown @PatMcAfeeShow @BaronCorbinWWE https://t.co/GAAGS2gfJXWWE SmackDown में इस हफ्ते हैप्पी कॉर्बिन और पैट मैकेफी की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। बता दें, जब पैट मैकेफी एनाउंस डेस्क पर मौजूद थे तो हैप्पी कॉर्बिन ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद पैट मैकेफी ने कॉर्बिन का पीछा किया और बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था।इस ब्रॉल के बाद पैट मैकेफी ने रिंग में आकर प्रोमो देते हुए हैप्पी कॉर्बिन का SummerSlam में बुरा हाल करने की धमकी दी। देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते पैट मैकेफी और हैप्पी कॉर्बिन के बीच हुए ब्रॉल के बाद ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है।3- WWE SmackDown में जैफ जैरेट ने किया बड़ा दावाWWE@WWEAin't he great!#SmackDown #SummerSlam @RealJeffJarrett1544263Ain't he great!#SmackDown #SummerSlam @RealJeffJarrett https://t.co/VNN22fyiHtWWE SmackDown में इस हफ्ते जैफ जैरेट रेफरी की कॉस्टयूम में नजर आए और बता दें, जैफ इस साल SummerSlam में द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जैफ जैरेट इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैकस्टेज नजर आए थे और द उसोज & स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इस दौरान उन्हें अपनी तरफ करने की कोशिश की थी।हालांकि, जैफ जैरेट ने साफ कर दिया कि वो दोनों में किसी भी टीम का साथ नहीं देने वाले हैं। यही नहीं, जैफ ने यह भी दावा किया कि वो इस मैच में किसी तरह की चीटिंग नहीं होने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच को SummerSlam इतिहास का सबसे बड़ा टैग टीम मैच बताया।2- शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ स्टिपुलेशन मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों से शेमस vs ड्रू मैकइंटायर मैच को किसी-न-किसी वजह से टाला जा रहा है। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शेमस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने शेमस को एक बार फिर नंबर वन कंटेंडर्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया।शेमस थोड़ी झिझक के बाद ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए और यह मैच अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में देखने को मिलेगा। बता दें, यह स्टिपुलेशन मैच होगा और इस मैच को शिलैग मैच नाम दिया गया है। इस मैच के विजेता को Clash at the Castle इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगा।1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद थ्योरी को बनाया अपना शिकारWWE@WWEF-5 on the #MITB briefcase! #SmackDown @BrockLesnar @_Theory13131602F-5 on the #MITB briefcase! #SmackDown @BrockLesnar @_Theory1 https://t.co/EzSJ2unmKMविंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद अफवाहें सामने आने लगी थी कि ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते SmackDown में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, शो के मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और वापसी के बाद उन्होंने थ्योरी पर बुरी तरह हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।संभव है कि इस हमले के जरिए WWE ने संकेत देने की कोशिश की है कि भविष्य में ब्रॉक लैसनर vs थ्योरी का वन-ऑन-वन मैच देखने को मिल सकता है। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर द्वारा थ्योरी पर किये इस हमले की वजह से इस चीज़ की संभावना काफी बढ़ गई है कि थ्योरी SummerSlam में होने जा रहे लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में दखल देकर ब्रॉक लैसनर की हार की वजह बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।