WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में द रॉक (The Rock) की वापसी होने वाली है और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में एक बड़ा स्ट्रीट फाइट मैच होने वाला है।

Ad

साथ ही, कुछ Raw सुपरस्टार्स भी SmackDown में नज़र आ सकते हैं। शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में LA Knight और Aj Styles के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है

Ad

WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स मेंस Elimination Chamber मैच में दखल देकर इस मुकाबले से एलए नाइट के एलिमिनेट होने का कारण बने थे। याद दिला दें, नाइट के कारण ही स्टाइल्स इस साल Elimination Chamber मैच में जगह नहीं बना पाए थे। यही कारण है कि एजे खासकर इस चीज़ का बदला लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हुए इस इवेंट का हिस्सा बने थे।

हालांकि, इस चीज़ ने फिनॉमिनल वन की मेगास्टार के साथ दुश्मनी को हिंसक मोड़ दे दिया है। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने अब एक-दूसरे का बुरा हाल करना अपना लक्ष्य बना लिया है। इस वजह से एजे स्टाइल्स और एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में एक-दूसरे को कंफ्रंट करके खतरनाक ब्रॉल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

4- WWE SmackDown में Bayley & Dakota Kai को टैग टीम मैच में हार मिल सकती है

Ad

इस हफ्ते SmackDown में बेली & डकोटा काई का टैग टीम मैच में काबुकी वॉरियर्स (ओस्का & कायरी सेन) से सामना होना है। बता दें, डकोटा हाल ही में इंजरी से उबरी हैं और यह उनका इन-रिंग रिटर्न मैच होने जा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पूर्व साथियों के बीच होने जा रहा यह मैच काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।

देखा जाए तो काबुकी वॉरियर्स को इस वक्त टैग टीम के रूप में बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है। यही नहीं, मैच के दौरान काबुकी वॉरियर्स के कॉर्नर में WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई भी मौजूद रहने वाली हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि काबुकी वॉरियर्स इस हफ्ते SmackDown में विमेंस Royal Rumble विजेता बेली और डकोटा काई को हराते हुए चौंका सकती हैं।

3- WWE दिग्गज Randy Orton SmackDown में Logan Paul को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

Ad

रैंडी ऑर्टन इस साल मेंस Elimination Chamber मैच जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद लोगन पॉल ने रैंडी को ब्रास नकल से जोरदार पंच जड़कर उन्हें नॉकआउट कर दिया था। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने ऑर्टन को पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

देखा जाए तो यूएस चैंपियन की वजह से वाइपर WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। यही कारण है कि दिग्गज अपना बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल को मैच के लिए चुनौती देते हुए चौंका सकते हैं। यही नहीं, अगर लोगन शो में मौजूद रहते हैं तो एपेक्स प्रिडटेर उन्हें अपने हमले का शिकार बना सकते हैं।

2- WWE दिग्गज Rey Mysterio वापसी करके Carlito को बड़ी जीत दिला सकते हैं

Ad

इस हफ्ते WWE SmackDown में कार्लिटो को स्ट्रीट फाइट मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना करना है। बता दें, कार्लिटो को WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक सिंगल्स मैच में एक भी जीत नहीं मिली है। यही नहीं, सैंटोस भी दिग्गज को सिंगल्स मुकाबले में हरा चुके हैं।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस्कोबार SmackDown में अपने साथियों की मदद से कार्लिटो को हरा सकते हैं। बता दें, रे मिस्टीरियो काफी लंबे समय से चोट की वजह से टीवी से दूर हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो उनकी काफी जल्दी वापसी होने वाली है। संभव है कि रे की इसी हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी हो सकती है और वापसी के बाद वो अपने दुश्मन सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ कार्लिटो को जीत दिलाते हुए चौंका सकते हैं।

1- WWE SmackDown में The Rock & Roman Reigns vs Cody Rhodes & Seth Rollins मैच बुक हो सकता है

Ad

जैसा कि हमने बताया कि द रॉक और रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान मौजूद रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए बुक किया है। कोडी पहले ही रॉक को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं और रॉलिंस भी ब्लडलाइन को खत्म करना चाहते हैं।

यही कारण है कि रोड्स & सैथ इस हफ्ते SmackDown में ब्ल्डलाइन के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। दखल देने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मुख्य उद्देश्य द रॉक और रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाना होगा। संभव है कि ये दोनों हील स्टार्स को अपने खिलाफ मैच लड़ने के लिए मना सकते हैं। इसके बाद WWE कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस vs रॉक & रेंस मैच को ऑफिशियल करने का फैसला कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications