SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट भी जारी रहेगा।यह देखना रोचक होगा कि SmackDown की तरफ से कौन सा सुपरस्टार Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना पाता है। उम्मीद है कि इस शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन vs आईला डौन & एल्बा फायर फिउड टीज़ किया जा सकता है🖤⚡️@BeckyBlackheartIsla Dawn and Alba Fyre are about to be major players in the smackdown women’s division i got a feeling222Isla Dawn and Alba Fyre are about to be major players in the smackdown women’s division i got a feeling https://t.co/jFABnqcyTEWWE SmackDown में इस हफ्ते लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ को बेली & डकोटा काई के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ को चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। यही कारण है कि संभव है कि इस मैच में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ जीत हासिल करते हुए अपने टाइटल्स रिटेन कर सकती हैं।बता दें, आईला डौन & एल्बा फायर को हालिया ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया है। चूंकि, यह टैग टीम है, इसलिए टीम की निगाहें मेन रोस्टर में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने पर होगी। यही कारण है कि संभव है कि आईला डौन & एल्बा फायर इस हफ्ते SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बाद लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना करते हुए उनके साथ फिउड टीज़ कर सकती हैं।4- WWE SmackDown में कैमरन ग्राइम्स आसानी से बैरन कॉर्बिन को हरा सकते हैंRandy Orton Fan@_RandyOrtonFan_Cameron Grimes Vs Baron Corbin next week on #SmackDown91Cameron Grimes Vs Baron Corbin next week on #SmackDown https://t.co/Bc3E7gNBBaपिछले हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज कैमरन ग्राइम्स और बैरन कॉर्बिन ने एक-दूसरे का मजाक उड़ाया था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए बैरन कॉर्बिन vs कैमरन ग्राइम्स मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, कैमरन ग्राइम्स को भी हालिया ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था।रिपोर्ट्स की माने तो WWE कैमरन ग्राइम्स को बड़ा पुश देना चाहती है। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में कैमरन ग्राइम्स को बैरन कॉर्बिन को आसानी से हराने के लिए बुक करके मेन रोस्टर में उनके करियर की धमाकेदार शुरूआत कर सकती है। यह देखना रोचक होगा कि इस पहले मैच में मेन रोस्टर दर्शकों को कैमरन ग्राइम्स की परफॉर्मेंस कितनी पसंद आती है।3- शार्लेट फ्लेयर की WWE SmackDown में वापसी हो सकती हैCharlotte Flair@MsCharlotteWWEState of Mind5744399State of Mind https://t.co/0URKuZaSLwशार्लेट फ्लेयर WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के हाथों अपना SmackDown विमेंस टाइटल हार गईं थीं। इस हार के बाद से ही शार्लेट फ्लेयर WWE टीवी पर नज़र आईं हैं। देखा जाए तो इस हफ्ते Backlash 2023 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है।यही कारण है कि संभव है कि WWE ब्लू ब्रांड के इस शो के जरिए शार्लेट फ्लेयर की वापसी करा सकती है। अगर शार्लेट फ्लेयर की वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि वापसी के बाद वो विमेंस टाइटल पिक्चर में जगह बनाती हैं या फिर उनके नॉन-टाइटल फिउड की शुरूआत देखने को मिलेगी।2- एजे स्टाइल्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना सकते हैंWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAJ Styles is the only Grand Slam Champion in both WWE And IMPACT Wrestling 4924371AJ Styles is the only Grand Slam Champion in both WWE And IMPACT Wrestling 🏆 https://t.co/hWuSFAFSbXइस हफ्ते SmackDown में दो ट्रिपल थ्रेट मैच एजे स्टाइल्स vs ऐज vs रे मिस्टीरियो और बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी vs शेमस देखने को मिलने वाले हैं। इसके बाद इन दोनों ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार Night of Champions में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेगा।देखा जाए तो एजे स्टाइल्स की हाल ही में WWE में वापसी देखने को मिली है। इसके अलावा उन्हें मेन इवेंट सीन में काम करते हुए काफी समय बीत चुका है। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल करते हुए चौंका सकती है।1- रोमन रेंस WWE SmackDown में द उसोज़ को द ब्लडलाइन से बाहर निकाल सकते हैंNightmare Undisputed_Szn❤️Fan Account@Shreyanshu_5Roman Reigns Will Address the Bloodline this Friday On #SmackDown12Roman Reigns Will Address the Bloodline this Friday On #SmackDown https://t.co/EcjT4ZPb6hरोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने वाली है और वापसी के बाद वो द ब्लडलाइन के इश्यू को लेकर बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोमन रेंस WWE में द उसोज़ के टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद से ही उनसे नाखुश हैं। याद दिला दें, सोलो सिकोआ ने Backlash 2023 में जे उसो पर लगभग हमला कर ही दिया था।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि द उसोज़ के ब्लडलाइन फैक्शन में गिने-चुने दिन बाकी रह गए हैं। संभव यह भी है कि ट्राइबल चीफ इस हफ्ते SmackDown में ही सोलो के साथ मिलकर द उसोज़ पर हमला करते हुए उन्हें द ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अगर ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते द ब्लडलाइन टूटता है तो यह पिछले कुछ समय में सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।