SmackDown: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उनका सैगमेंट देखने को मिला था। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आते हैं या नहीं। बता दें, WWE ने पहले ही इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में अगले इवेंट SummerSlam को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में लेसी एवंस vs आलिया का मैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWE.@LaceyEvansWWE is NOT happy with the crowd response tonight at #SmackDown.855177.@LaceyEvansWWE is NOT happy with the crowd response tonight at #SmackDown. https://t.co/sNvXP1kyssWWE SmackDown में पिछले हफ्ते लेसी एवंस को आलिया के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कम्पीट करना था। हालांकि, फैंस द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लेसी ने बिना मैच लड़े ही रिंग से जाने का फैसला किया था। यही नहीं, लेसी ने आलिया द्वारा रोकने पर उनपर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान लेसी एवंस vs आलिया का मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच के जरिए आलिया के पास नटालिया से अपना बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, इस मैच में आलिया के लिए लेसी एवंस जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना आसान नहीं होगा।4- शिंस्के नाकामुरा आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैंWWE@WWEDid @ShinsukeN earn himself a future shot at the #ICTitle? #SmackDown1108214Did @ShinsukeN earn himself a future shot at the #ICTitle? #SmackDown https://t.co/y6cKmUdwZTWWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने पिछले हफ्ते गंथर के आईसी चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। हालांकि, गंथर ने उनके खिलाफ मैच लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने गंथर के साथी लुडविग काइजर के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें हराया था।चूंकि, शिंस्के नाकामुरा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में लुडविग काइजर को हराने में कामयाब रहे थे इसलिए संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में उन्हें आखिरकार गंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि नाकामुरा इस मैच में गंथर को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में नटालिया चीटिंग के जरिए लिव मॉर्गन को हरा सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप कंटेंडर मैच में नटालिया का लिव मॉर्गन से सामना होना है। नटालिया के पास यह मैच जीतकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका होगा। हालांकि, नटालिया के लिए इस मैच में लिव मॉर्गन को हराना काफी मुश्किल होने वाला है।WWE सुपरस्टार नटालिया भी यह बात काफी अच्छी तरह से जानती हैं। इसके अलावा नटालिया हील सुपरस्टार भी हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि नटालिया इस मैच में लिव मॉर्गन को चीटिंग से हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाते हुए सभी को हैरान कर सकती हैं।2- मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच के दौरान थ्योरी पर द उसोज द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते थ्योरी ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देकर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे। थ्योरी की इस हरकत से रोमन रेंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे और इस चीज़ का थ्योरी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।बता दें, इस हफ्ते SmackDown में थ्योरी का मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच होना है। संभव है कि रोमन रेंस पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में थ्योरी द्वारा की गई हरकत के लिए मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच के दौरान द उसोज द्वारा उनपर हमला कराते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं।1- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते Clash at the Castle में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच कंटेडर्स मैच होना था। हालांकि, शेमस ने बीमारी का बहाना बनाकर मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर का सामना बुच से हुआ था।इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने बुच को मात दी थी और मैच के बाद मैकइंटायर ने अपनी तलवार से रिंग में लगी रोप्स को काटते हुए शेमस को चेतावनी दी थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कंटेडर्स मैच हो सकता है। अगर यह मैच होता है तो ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर Clash at the Castle में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।