SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर काफी रोमांच पैदा हो चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) की वापसी होने जा रही है। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में कुछ एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) क्वालीफाइंग मैच भी होने वाले हैं।लोगन पॉल इस हफ्ते SmackDown के जरिए पहली बार वीकली शो में कोई मैच लड़ने वाले हैं। संभव है कि ब्लू ब्रांड के इस खास एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में अपने साथी की मदद से Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं Alba Fyre View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में नेओमी का शॉट्ज़ी से सामना होना था। हालांकि, शॉट्ज़ी NXT में विमेंस चैंपियनशिप मैच करने के दौरान चोटिल हो गई थीं। इस वजह से उनकी जगह अब एल्बा फायर को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में शामिल कर दिया गया है।देखा जाए तो नेओमी का यह वापसी के बाद पहला मैच होने जा रहा है इसलिए उनके यह मैच जीतने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि मैच के दौरान एल्बा फायर को आईला डौन का सपोर्ट मिल सकता है। संभव है कि आईला मुकाबले के दौरान नेओमी का ध्यान भटका सकती हैं और एल्बा इसका फायदा उठाकर पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को हराते हुए Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।4- WWE SmackDown में Aj Styles द्वारा LA Knight पर जबरदस्त हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट की वजह से Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। वहीं, नाइट ने इस हफ्ते Raw में आईवार को हराकर इस बड़े मुकाबले में जगह बना ली है। देखा जाए तो स्टाइल्स को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी।ऐसा लग रहा है कि फिनॉमिनल वन अपना बदला लेने के लिए SmackDown में मेगास्टार पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट खुद को इस हमले से बचा पाते हैं या एजे स्टाइल्स उनकी हालत खराब करने वाले हैं।3- WWE SmackDown में Dakota Kai का बुरा हाल कर सकती हैं Damage Control View this post on Instagram Instagram Postजब डैमेज कंट्रोल (ओस्का, कायरी सेन & इयो स्काई) ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान बेली को धोखा दिया था तो उस वक्त डकोटा काई मौजूद नहीं थी। इसके बाद पिछले हफ्ते काई की वापसी देखने को मिली थी। डकोटा वापसी के बाद बेली के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनी थीं।जल्द ही, इस सैगमेंट में डैमेज कंट्रोल का दखल देखने को मिला था और डकोटा काई ने इस फैक्शन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। देखा जाए तो डैमेज कंट्रोल को काई का उनके खिलाफ होना बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा। ऐसा लग रहा है कि डैमेज कंट्रोल उनके खिलाफ जाने के लिए डकोटा को सजा देते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में Logan Paul के कारण Kevin Owens क्वालीफाइंग मैच हार सकते हैंलोगन पॉल को SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में द मिज़ का सामना करना है। देखा जाए तो लोगन के पास मिज़ की तुलना में ज्यादा मोमेंटम है। यही कारण है पॉल यह मैच जीतकर Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में लोगन पॉल के मौजूदा दुश्मन केविन ओवेंस का भी मैच होना है।बता दें, केविन Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करने वाले हैं। देखा जाए तो लोगन एक हील सुपरस्टार हैं इसलिए वो मुकाबले में दखल देकर ओवेंस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस चीज़ का फायदा डॉमिनिक को मिल सकता है और वो प्राइजफाइटर को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बना सकते हैं।1- WWE SmackDown में नज़र आकर The Rock को थप्पड़ जड़ सकते हैं Cody Rhodes View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में ट्रिपल एच से कहा था कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में द रॉक और रोमन रेंस की वापसी के बाद उनसे बात करेंगे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि शो में ब्लडलाइन का ट्रिपल एच के साथ सैगमेंट देखने को मिल सकता है। WWE SmackDown में रॉक और रोमन की वापसी के कारण उनके सबसे बड़े दुश्मन कोडी के नज़र आने की संभावना भी काफी बढ़ चुकी है।याद दिला दें, पीपल्स चैंपियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोड्स को थप्पड़ जड़ा था। अमेरिकन नाईटमेयर ने पिछले हफ्ते Raw में इस चीज़ का बदला लेने की बात कही थी। यही कारण है कि कोडी रोड्स SmackDown में नज़र आने के बाद द रॉक को थप्पड़ जड़ते हुए चौंका सकते हैं। हालांकि, रोड्स द्वारा यह कदम उठाने की स्थिति में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो सकता है।