SmackDown: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में वापसी करके इसे खास शो बना दिया था। इस हफ्ते भी SmackDown का बेहतरीन शो होने की उम्मीद लग रही है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) मौजूद रहने वाले हैं।SmackDown में एक टाइटल मैच के साथ-साथ एक बड़ा टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में प्रिटी डेडली का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postप्रिटी डेडली की WWE टीवी पर वापसी हो चुकी है। प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस पिछले हफ्ते SmackDown में चोटिल होने का नाटक कर रहे थे। हालांकि, WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने आकर साफ कर दिया था कि एल्टन प्रिंस फिट हो चुके हैं।यही नहीं, एडम पीयर्स ने यह भी कहा था कि प्रिटी डेडली की जल्द ही रिंग में वापसी हो सकती है। इस वजह से संभव है कि एडम पीयर्स इस हफ्ते SmackDown में प्रिटी डेडली का टैग टीम मैच बुक कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि प्रिटी डेडली का ब्लू ब्रांड में किस टीम से सामना होने जा रहा है।4- SmackDown में ओस्का नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postओस्का को इस हफ्ते SmackDown में इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इयो स्काई की दोनों दोस्त बेली & डकोटा काई इस मैच में दखल देकर उन्हें जीत दिलाने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, ओस्का को भी इस वक्त शॉट्ज़ी के रूप में नई दोस्त मिल चुकी हैं।शॉट्ज़ी ने पिछले हफ्ते SmackDown में ओस्का को बेली को हराने में मदद की थी। अगर बेली & डकोटा काई इस हफ्ते मैच में दखल देती हैं तो शॉट्ज़ी आकर उन्हें सबक सिखा सकती हैं। संभव है कि इसका फायदा उठाकर ओस्का इस मुकाबले में इयो स्काई को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।3- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार की गलतफहमी की वजह से टैग टीम मैच में हार हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार को टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करना है। बता दें, पिछले हफ्ते सैंटोस इस्कोबार ने रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और मिस्टोरियो इस चैलेंज को स्वीकार कर चुके हैं। संभव है कि ब्लू ब्रांड में होने जा रहे टैग टीम मैच के जरिए इस मुकाबले के बिल्ड-अप की शुरूआत की जा सकती है।संभावना यह भी है कि इस टैग टीम मैच के दौरान रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार के बीच गलतफहमी हो सकती है। इसका फायदा उठाकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच जीत सकते हैं। इस चीज़ के जरिए रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के रिश्ते में दरार आ सकती है। इस स्थिति में रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार के यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।2- जजमेंट डे WWE SmackDown में जिमी उसो को उनका फैक्शन जॉइन करने को लेकर अंतिम फैसला बताने को कह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे पिछले कुछ समय से जे उसो को अपने फैक्शन में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, जे उसो ने जजमेंट डे जॉइन करने से इंकार करते हुए इस फैक्शन पर हमला कर दिया था। जजमेंट डे मौजूदा समय में जिमी उसो को भी अपने फैक्शन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं।जिमी उसो ने भी जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दिए हैं। देखा जाए तो जे उसो द्वारा उठाए गए कदम के बाद जजमेंट डे गुस्से में हैं और वो जिमी उसो का उनका फैक्शन जॉइन करने का फैसला सुनने के लिए और शायद ही इंतजार करना चाहेंगे। यही कारण है कि जजमेंट डे इसी हफ्ते SmackDown में जिमी उसो को उनका फैक्शन जॉइन करने को लेकर अंतिम फैसला बताने के लिए कह सकते हैं।1- WWE SmackDown में जॉन सीना का Fastlane 2023 के लिए मैच बुक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना मौजूदा समय में जिमी उसो और सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर चुके हैं। जॉन सीना पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। एजे स्टाइल्स भी ब्लू ब्रांड में जिमी उसो और सोलो सिकोआ के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।एजे स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना को जिमी उसो & सोलो सिकोआ के हमले से भी बचाया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE जॉन सीना & एजे स्टाइल्स vs जिमी उसो & सोलो सिकोआ मैच कराना चाहती है। संभव है कि WWE ब्लू ब्रांड में इस बड़े टैग टीम मुकाबले को Fastlane 2023 के लिए ऑफिशियल कर सकती है।