SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। बता दें, WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए कुछ बड़े मैचों के ऐलान पहले ही कर दिए हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई जा सकती है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में SummerSlam के लिए नए मैच का ऐलान होता है या नहीं। उम्मीद है कि शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE सुपरस्टार बेली SmackDown में शॉट्ज़ी के हमले का शिकार बन सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबेली ने कई हफ्ते पहले बैकस्टेज शॉट्ज़ी के बाल को काट दिया था। वहीं, शॉट्ज़ी ने कुछ हफ्ते पहले अपने सिर को शेव कर लिया था। इसके बाद से ही शॉट्ज़ी का भयानक रूप देखने को मिल रहा है और शॉट्जी पिछले हफ्ते SmackDown में बेली को टारगेट करती हुई दिखाई दी थीं।इस वजह से बेली काफी डर गईं थी और उन्होंने इयो स्काई के साथ मिलकर बिल्डिंग छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, बेली हमेशा के लिए शॉट्ज़ी से बचकर नहीं भाग सकती हैं। ऐसा लग रहा है कि शॉट्ज़ी इस हफ्ते SmackDown में बेली पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकती हैं।4- WWE SmackDown में कार्ल एंडरसन को आसानी से हरा सकते हैं कैरियन क्रॉस View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैरियन क्रॉस को कार्ल एंडरसन के खिलाफ सिंगल्स मैच में कम्पीट करना है। याद दिला दें, कैरियन क्रॉस ने कुछ हफ्ते पहले बैकस्टेज कार्ल एंडरसन पर हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था। यही कारण है कि कार्ल एंडरसन इस मैच के जरिए कैरियन क्रॉस से बदला लेना चाहेंगे।हालांकि, कार्ल एंडरसन की तुलना में कैरियन क्रॉस काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही नहीं, कैरियन क्रॉस के फाइट करने का भी तरीका काफी खतरनाक है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस ब्लू ब्रांड में कार्ल एंडरसन को हराते हुए चौंका सकते हैं।3- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले को SmackDown में वापसी किए हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। वापसी के बाद बॉबी लैश्ले केवल बैकस्टेज सैगमेंट्स में दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को मैच लड़े हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और उन्होंने अपना आखिरी मैच 12 मई 2023 को हुए SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले का मैच कराने का फैसला कर सकती है। बता दें, बॉबी लैश्ले वापसी के बाद से ही नया फैक्शन तैयार करने के संकेत दे रहे हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में बॉबी लैश्ले के नए फैक्शन की स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ाया जा सकता है।2- ऑस्टिन थ्योरी WWE SmackDown में मैच में दखल देकर सैंटोस इस्कोबार को जीतने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार को रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में कम्पीट करना है। इस मैच का विजेता ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेगा। सैंटोस इस्कोबार ने पिछले हफ्ते SmackDown में नॉन टाइटल मैच में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को हराया था।अगर सैंटोस इस्कोबार ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाते हैं तो ऑस्टिन थ्योरी के अपना टाइटल हारने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। ऑस्टिन थ्योरी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि ऑस्टिन थ्योरी ब्लू ब्रांड में होने जा रहे सैंटोस इस्कोबार vs रे मिस्टीरियो मैच में दखल देकर सैंटोस को जीत हासिल करने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं।1- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ द्वारा जे उसो पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के अंत में सोलो सिकोआ ने जे उसो पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन रोमन ने सोलो को रोक दिया था। इसका फायदा उठाकर जे उसो ने सोलो सिकोआ पर जबरदस्त हमला कर दिया था।देखा जाए तो सोलो सिकोआ हर हाल में जे उसो से खुद पर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown के शो का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की काफी संभावना है कि सोलो सिकोआ ट्राइबल चीफ की अनुपस्थिति में जे उसो पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।